अपना इंटरनेशनल करियर खत्म करने से पहले सिर्फ ये काम करना चाहते हैं लियोनल मेसी, जानें
आने वाली 14 जून से कोपा अमेरिका ब्राज़ील में खेला जाएगा। इसके लिए अर्जेंटीना और लियोनल मेसी तैयार हैं। ब्राज़ील को टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही बड़ा झटका लग गया है क्योंकि उनके सुपरस्टार नेमार चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। नेमार के बाहर हो जाने के बाद मेसी ही इस टूर्नामेंट के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र होंगे। मेसी ने कहा है कि वह टाइटल जीतकर ही अपने इंटरनेशनल करियर का अंत करना चाहते हैं।
नेशनल टीम के साथ कुछ जीतकर करियर का अंत करना चाहता हूं- मेसी
मेसी का कहना है कि वह नेशनल टीम के साथ कुछ जीतकर या फिर जीतने के लिए भरपूर कोशिश करने के बाद ही इंटरनेशनल करियर का अंत करना चाहते हैं। अर्जेंटीनी सुपरस्टार ने कहा, "हम उम्मीद के साथ वहां जा रहे हैं। लंबे समय से हमने इसे नहीं जीता है और हम फैंस के साथ मिलकर इसका जश्न मनाना चाहते हैं।" फिलहाल अर्जेंटीना की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है।
अर्जेंटीना के साथ चार फाइनल गंवा चुके हैं मेसी
लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना के लिए तीन बार कोपा अमेरिका और एक बार फीफा विश्व कप का फाइनल खेला है, लेकिन उन्हें चारों मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है। 2014 विश्व कप में अर्जेंटीना को फाइनल मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ अतिरिक्त समय में हार का सामना करना पड़ा था। 2015 और 2016 में लगातार दो साल अर्जेंटीना की टीम चिली के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में फाइनल मुकाबला हारी थी।
नेशनल टीम से एक बार संन्यास ले चुके हैं मेसी
अपने क्लब करियर में लगभग हर एक खिताब जीत चुके मेसी ने अनगिनत रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं, लेकिन नेशनल टीम के साथ उन्होंने कोई खिताब नहीं जीता है। 2014 में मेसी ने जर्मनी के हाथों वर्ल्ड कप फाइनल और 2015 में चिली के हाथों पेनल्टी शूटआउट में कोपा अमेरिका गंवाया। 2016 में एक बार फिर चिली के हाथों पेनल्टी शूटआउट में कोपा अमेरिका गंवाने से आहत मेसी मैदान पर ही रो दिए और फिर संन्यास की घोषणा कर दी।
भारी आग्रह के बाद मेसी ने की थी मैदान में वापसी
मेसी के रिटायर होने के बाद से विश्व भर में फैले उनके फैंस ने उनसे वापस आने का आग्रह किया था जिसके बाद उन्होंने वापसी की थी। 1 सितंबर, 2016 को अर्जेंटीना के लिए फीफा विश्व कप क्वालीफायर में मेसी ने वापसी की थी। 2018 विश्व कप का क्वार्टर फाइनल हारने के बाद मेसी ने एक बार फिर खुद को टीम से दूर कर लिया था। हालांकि, इसी साल मार्च में वह फिर वापस आ गए थे।
मेसी का इंटरनेशनल करियर
मेसी ने 2005 में अर्जेंटीना के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अब तक मेसी अर्जेंटीना के लिए 130 मैच खेल चुके हैं और उसमें उन्होंने 67 गोल दागे हैं।
16 जून को कोलंबिया के खिलाफ अर्जेंटीना शुरु करेगी अपना अभियान
कोपा अमेरिका का 46वां संस्करण 14 जून से 7 जुलाई तक ब्राज़ील में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ग्रुप स्टेज 14 जून से शुरु होगा तो वहीं नॉकआउट स्टेज के मुकाबले 27 जून से खेले जाएंगे। अर्जेंटीना 16 जून को कोलंबिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 20 जून को उनका मुकाबला पराग्वे से होगा। 24 जून को मेसी एंड कंपनी का सामना कतर से अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में होगा।