
क्लब करियर के पहले रेड कार्ड के बाद मेसी पर लगा दो मैचों का प्रतिबंध
क्या है खबर?
स्पैनिश सुपर कप हारने के बाद FC बार्सिलोना को एक और झटका लगा है।
उनके स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी को मुकाबले के दौरान रेड कार्ड दिखाया गया था और अब उन्हें दो मैचों के लिए प्रतिबंधित भी किया गया है।
स्पैनिश फुटबॉल फेडरेशन ने मेसी पर यह प्रतिबंध लगाया है। दरअसल, मैच के दौरान उन्होंने एक विपक्षी खिलाड़ी को मारा था।
आपको बता दें कि यह मेसी के क्लब करियर का पहला रेड कार्ड था।
मामला
यह है पूरा मामला
मैच काफी करीबी था और 90 मिनट के बाद 30 मिनट के अतिरिक्त समय में गया था।
इस अतिरिक्त समय के अंतिम क्षणों में मेसी ने गेंद पास करने के बाद विपक्षी टीम के खिलाड़ी के सिर पर हाथ दे मारा था।
सिर पर मेसी का तमाचा लगने के कारण खिलाड़ी मैदान पर गिर गया था।
वीडियो रीव्यू के बाद रेफरी ने मेसी को रेड कार्ड दिखाकर मैदान के बाहर भेजा था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए रेड कार्ड का वीडियो
Messi sees red for an off-the-ball swing. pic.twitter.com/PAW8cm95OR
— ESPN FC (@ESPNFC) January 17, 2021
क्या आप जानते हैं?
मेसी पर 12 मैचों का प्रतिबंध लगाने की हो रही थी मांग
मेसी पर इस मामले के लिए 12 मैचों का प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही थी। हालांकि, फेडरेशन के हिसाब से उनका अपराध इतना बड़ा नहीं था कि उन्हें 12 मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जाए।
अपील
मेसी के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगी बार्सिलोना
FC बार्सिलोना ने घोषणा की है कि क्लब मेसी के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगी।
रेड कार्ड के कारण मेसी एक मैच से बाहर होते, लेकिन कमेटी के निर्णय के बाद अब उन्हें दो मैचों से बाहर होना पड़ेगा।
रेफरी ने रिपोर्ट में लिखा था, "विपक्षी खिलाड़ी को हाथ से अत्यधिक बल लगाकर मारा गया जब गेंद फील्ड पर ही थी, लेकिन दोनों खिलाड़ियों की पहुंच से दूर थी।"
हार
बार्सिलोना ने 3-2 से गंवाया था फाइनल
40वें मिनट में ग्रीजमन ने गोल दागते हुए बार्सिलोना को बढ़त दिलाई।
हालांकि, दो मिनट बाद ही ऑस्कर डे मार्कोस ने गोल दागते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया था।
मैच के 77वें मिनट में ग्रीजमन ने और 90वें मिनट में एसिर विलाइब्रे ने गोल दागकर मैच को अतिरिक्त समय में भेजा।
अतिरिक्त समय के तीसरे ही मिनट में इनाकी विलियम्स ने गोल दागते हुए बिल्बाओ को 3-2 से आगे कर दिया था और यह गोल निर्णायक साबित हुआ।
क्या आप जानते हैं?
यह मेसी के क्लब करियर का था पहला रेड कार्ड
बार्सिलोना के लिए 753वें अपिएरेंस में मेसी को पहला रेड कार्ड मिला है। अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए मेसी दो बार रेड कार्ड पा चुके हैं। क्लब करियर का यह उनका पहला रेड कार्ड था।