कोपा अमेरिका: आयोजकों पर आरोप लगाने के कारण इंटरनेशनल फुटबॉल से बैन हो सकते हैं मेसी
कोपा अमेरिका का समापन हो चुका है। ब्राज़ील ने फाइनल में पेरू को 3-1 से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। हालांकि, इस बार कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने लगातार खबरों में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की हार के बाद और तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में रेड कार्ड पाने के बाद मेसी ने CONMEBOL पर जमकर निशाना साधा था। रिपोर्ट्स की मानें तो मेसी इंटरनेशनल मुकाबलों से बैन हो सकते हैं।
इंटरनेशनल मुकाबलों से 2 साल के लिए बैन हो सकते हैं मेसी
मेसी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान आयोजकों पर निशाना साधा और उन पर ब्राज़ील का पक्षपात करने का आरोप लगाया था। हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेसी को .यह हरकत भारी पड़ सकती है और उन्हें लगभग 2 साल के लिए इंटरनेशनल फुटबॉल से बैन किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो मेसी 2022 विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबलों और 2020 कोपा अमेरिका में नहीं खेल पाएंगे।
रेफरी और VAR पर मेसी ने लगाए थे आरोप
ब्राजील के खिलाफ मिली हार से निराश मेसी ने मैच के बाद कहा था कि ब्राज़ील ने अर्जेंटीना से अच्छा नहीं खेला था, लेकिन रेफरी ने उनकी मदद की। मेसी ने आगे कहा, "ब्राज़ील को पहला गोल जल्दी मिल गया और दूसरा गोल उन्हें तब मिला जब सर्जियो अगुएरो को पेनल्टी मिलनी चाहिए थी। ऑफिशियल ने कई घटिया निर्णय लिए, लेकिन वह VAR नहीं चेक कर पाए जो बेहद निराशाजनक है।"
चिली के खिलाफ मैच के बाद मेसी ने फिर लगाए थे गंभीर आरोप
तीसरे स्थान के लिए चिली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मेसी को रेड कार्ड दिखाया गया था जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए थे। मेसी ने कहा था, "उम्मीद करता हूं कि फाइनल में रेफरी और VAR अपना रोल ना अदा करें और पेरू कायदे से मुकाबला लड़ सके, लेकिन ऐसा हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है। मैं इस भ्रष्टाचार का साथी नहीं बनना चाहता हूं।"
रेड कार्ड के बाद मेडल सेरेमनी में नहीं दिखे थे मेसी
पहले हाफ के दौरान मेसी और चिली के खिलाड़ी गैरी मेडेल के बीच झड़प हुई थी जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिया गया। हालांकि, यह साफ देखा जा सकता था कि झगड़े की शुरुआत करने वाले मेडेल ही थे। मेसी काफी गुस्से के साथ मैदान से बाहर गए और उन्होंने मेडल सेरेमनी में भी हिस्सा नहीं लिया। पूरे सेरेमनी के दौरान वह गायब रहे।