लियोनल मेसी ने दिए संन्यास के संकेत, बोले- अपने करियर में सब कुछ हासिल कर लिया
लियोनल मेसी ने फुटबॉल से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। दिसंबर में मेसी ने अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के साथ पहली बार FIFA विश्व कप का खिताब जीता था। अब मेसी ने कहा, "राष्ट्रीय टीम के साथ जो भी हासिल करने का सपना देखा वो सब पा चुका हूं। व्यक्तिगत तौर पर मैंने अपने करियर में सब कुछ हासिल कर लिया। मैं इससे अधिक कुछ नहीं मांग सकता। हमने कोपा अमेरिका और विश्व कप जीत लिया, अब कुछ नहीं बचा।"
अदभुत रहा है मेसी का करियर
2016 में लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका का फाइनल हारने के बाद मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था, लेकिन फिर वह दोबारा लौटे और 2021 में कोपा अमेरिका जीता। इसके बाद उन्होंने विश्व कप भी हासिल कर लिया। मेसी सर्वाधिक सात बार बैलन डे ऑर जीतने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने सर्वाधिक छह बार यूरोपियन गोल्डेन शू पर भी कब्जा जमाया है। वह सर्वाधिक आठ बार ला-लीगा सीजन में सर्वाधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे हैं।