लियोनल मेसी ने ठुकरा दिया था 9,300 करोड़ रुपये के वेतन का ऑफर, जानिए कारण
अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी इस खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। वर्तमान में वह अमेरिका की मेजर लीग सॉकर में इंटर मियामी टीम के लिए खेल रहे हैं। इसके लिए उनको सालाना 1.20 करोड़ डॉलर (लगभग 100 करोड़ रुपये) मिलता है। इस बीच सामने आया है कि अमेरिका जाने से पहले उन्हें सऊदी अरब के एक क्लब से 1 बिलियन यूरो (करीब 9,300 करोड़ रुपये) का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया।
अल हिलाल क्लब ने दिया था मेसी को ऑफर
फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, मेसी को साल 2023 की गर्मियों में सऊदी अबर प्रो लीग के प्रमुख क्लब अल हिलाल ने अपनी टीम में शामिल होने के लिए 100 करोड़ यूरो (करीब 9,300 करोड़ रुपये) सालाना वेतन का ऑफर दिया था। इसके तहत उन्हें हर महीने करीब 187 करोड़ रुपये वेतन के रूप में मिलते, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। यह वह इसे स्वीकार करते तो वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खिलाफ खेलते।
मेसी ने क्यों ठुकराया था यह ऑफर?
मेसी ने पिछले साल टाइम पत्रिका से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने अल हिलाल क्लब के ऑफर के बारे में काफी सोचा था, लेकिन वह और उनका परिवार इसके लिए तैयार नहीं थे। उनका परिवार अमेरिका जाना चाहता था। ऐसे में उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया। हालांकि, अल हिलाल ने मेसी के लिए अपने दरवाजे हमेशा के लिए खुले रखने का ऐलान किया है, लेकिन मेसी की वापसी असंभवन नजर आ रही है।