फीफा के 'गोल ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए नामांकित हुए लियोनल मेसी और ज़्लाटान इब्राहिमोविच
बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी और मेजर लीग शॉकर में खेल रहे स्वीडिश खिलाड़ी ज़्लाटान इब्राहिमोविच को फीफा द्वारा 'पुस्कस अवार्ड' के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। पुस्कस अवार्ड साल में एक बार दिया जाता है और यह उस खिलाड़ी को मिलता है जिसका गोल सबसे बेहतर होता है। इस बार 16 जुलाई, 2018 से 19 जुलाई, 2019 के बीच किए गए गोल्स के आधार पर 10 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।
सातवीं बार नामांकित हुए मेसी, एक भी बार नहीं जीत सके हैं यह अवार्ड
लियोनल मेसी ने फुटबॉल के अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं और अब तक उन्होंने तमाम अवार्ड भी जीते हैं। हालांकि, पुस्कस अवार्ड में मेसी का भाग्य अब तक सही नहीं रहा है और वह इस बार का मिलाकर कुल सात बार इसके लिए नामांकित होने के बावजूद एक भी बार इस अवार्ड को नहीं जीत सके हैं। बेटिस के खिलाफ लगाए गए चिप गोल ने इस बार उनका नामांकन कराया है।
मेसी द्वारा बेटिस के खिलाफ लगाया गया गोल
क्या दूसरी बार अवार्ड जीतेंगे इब्राहिमोविच?
ज़्लाटान इब्राहिमोविच ने 2013 में दोस्ताना मुकाबले में स्वीडन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बाईसिकिल किक गोल दागा था। उन्हें इस गोल के लिए उस साल पुस्कस अवार्ड से नवाजा गया था। इस बार ला गैलेक्सी के लिए खेलते हुए ज़्लाटान ने एक बेहतरीन वॉली गोल लगाया था जिसके कारण उन्हें नामांकित किया गया है। देखना होगा कि क्या ज़्लाटान दूसरी बार यह अवार्ड जीत पाते हैं या नहीं।
2013 में इसी गोल की बदौलत इब्रा ने जीता था पुस्कस अवार्ड
2009 में हुई थी इस अवार्ड की शुरुआत
पुस्कस अवार्ड की शुरुआत 2009 में की गई थी और इसका नाम रियल मैड्रिड और स्पेन के महान स्ट्राइकर फ्रेंस पुस्कस पर रखा गया था। इस अवार्ड के लिए फैंस वोटिंग कर सकते हैं और फिर फीफा की गवर्निंग बॉडी सबसे ज़्यादा वोट पाने वाले तीन खिलाड़ियों का चयन करेगी। इस बार यह अवार्ड 23 सितंबर को दिया जाएगा और इसके लिए 1 सितंबर तक वोटिंग की जा सकेगी।
मेसी ने हाल ही में जीता था 'चैंपियन्स लीग गोल ऑफ द सीजन' अवार्ड
मेसी ने इसी महीने 'चैंपियन्स लीग का गोल ऑफ द सीजन' अवार्ड जीता था। लिवरपूल के खिलाफ 30 यार्ड से लगाई गई फ्री-किक गोल उस मुकाबले में मेसी का दूसरा गोल था। मेसी ने लेफ्ट साइड से गेंद को कर्ल कराते हुए सेटपीस और गोलकीपर अलिसन बेकर को पूरी तरह चकमा दे दिया था। युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया था।