तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट छोड़ रहे इंग्लिश क्रिकेट का साथ, अब USA में मेजर लीग खेलेंगे
तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने अब इंग्लैंड क्रिकेट का साथ छोड़ने का फैसला किया है और वह USA में मेजर लीग खेलने की तैयारी कर रहे हैं। बीते मंगलवार को प्लंकेट के घरेलू क्लब सरे ने इस बारे में जानकारी दी है। बता दें 36 वर्षीय प्लंकेट, इंग्लैंड द्वारा 2019 में जीते गए विश्व कप टीम के सदस्य रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
प्लंकेट ने सरे का आभार व्यक्त किया
पिछले तीन सालों से सरे के लिए खेलने वाले प्लंकेट ने अपने क्लब का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "पिछले तीन सालों में मिले समर्थन के लिए मैं सरे को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह एक अविश्वसनीय क्लब है और उनका प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात थी। सरे टीम का हिस्सा बनकर मिले अवसर को मैं हमेशा याद रखूंगा। मैं सरे परिवार को अपना आभार और शुभकामनाएं भेजना चाहता हूं।"
सरे क्रिकेट क्लब का ट्वीट
मैं USA में खेल को विकसित करने पर फोकस कर हूं- प्लंकेट
USA में अपने करियर को लेकर प्लंकेट ने कहा, "मैं मेजर लीग क्रिकेट में शामिल होने का अवसर पाकर अपने आपको रोमांचित महसूस कर रहा हूं और अपना ध्यान USA में खेल को विकसित करने पर केंद्रित कर रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मेरा इंग्लैंड के साथ बेहद शानदार सफर रहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुझे अमेरिका में खेल और कोचिंग दोनों क्षमताओं बढ़ावा देने में खुशी महसूस हो रही है।"
विश्व कप में किया था शानदार प्रदर्शन
इयोन मोर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड ने अपने घर पर 2019 में विश्व कप जीता था। विश्व खिताब को इंग्लैंड की झोली में डालने में प्लंकेट की भूमिका भी उल्लेखनीय रही थी। प्लंकेट ने 2019 विश्व कप में सात मैचों में 4.85 के इकॉनमी रेट और 24.11 की औसत से 11 विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया विश्व कप फाइनल उनके वनडे करियर का आखिरी मैच साबित हुआ।
ऐसा रहा है प्लंकेट का अंतरराष्ट्रीय करियर
प्लंकेट ने इंग्लैंड की ओर से 13 टेस्ट में 37.46 की औसत से 41 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड से सीमित टेस्ट खेलने वाले प्लंकेट वनडे में सफल हुए हैं। उन्होंने 89 वनडे मैचों में 29.7 की औसत और 5.82 की इकॉनमी रेट से 135 विकेट लिए हैं। इसके अलावा प्लंकेट ने 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 7.9 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट झटके हैं।