ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन घुटने की चोट के कारण पाकिस्तान के शेष दौरे से हुए बाहर
पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन घुटने की चोट के कारण शेष दौरे से बाहर हो गए हैं। वह रिहैबिलिटेशन के लिए मंगलवार को स्वदेश लौटेंगे। वह रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन सीमा रेखा पर फील्डिंग करते समय अपने घुटने में चोट लगवा बैठे थे। रविवार को चिकित्सकीय जांच और एक्स-रे के बाद उन्हें शेष दौरे के लिए अनफिट पाया गया है।
घुटने की चोट के बाद भी बल्लेबाजी के लिए उतरे थे लिविंगस्टोन
घुटने में चोट लगने के बाद लियाम लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान फील्डिंग तो नहीं की थी, लेकिन रविवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान वह बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। पारी घोषित करने के दौरान वह वह आठ गेंदों में सात रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और 10 गेंदों पर महज 9 रन बनाकर नसीम शाह का शिकार हो गए थे।
लिविंगस्टोन का बाहर होना इंग्लैंड टीम के लिए है झटका
लिविंगस्टोन का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है। इसका कारण है कि उन्हें मुख्य ऑलराउंडर के तौर में टीम में जगह मिली थी। उनके बाहर होने से अब टीम में ऑलराउंडर की कमी आ जाएगी। वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अहम योगदान देने में सक्षम थे। वह लेग ब्रेक के साथ ऑफ ब्रेक कराने में भी महिर हैं। उनकी जगह विकेट कीपर बेन फॉक्स और लेग स्पिन ऑलराउंडर रेहान अहमद के चुने जाने की संभावना है।
कैसा रहा है लिविंगस्टोन का करियर?
लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया है। इसकी दो पारियों में वह महज 16 रन बना पाए हैं। इसी तरह उन्होंने 12 वनडे मैचों की 10 पारियों में 31.25 की औसत से 250 रन बनाए हैं। इस दौरान 66 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वनडे में उनके नाम छह विकेट भी हैं। उन्होंने 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 24 पारियों में 22.26 की औसत से 423 रन बनाए हैं। 103 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
रोमांचक दौर में पहुंचा पहला टेस्ट
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच गया है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सामने जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 133 रनों की जरूरत है और इंग्लैंड को पांच विकेट की दरकार है। यह मैच किसी भी ओर मुड़ सकता है।