Page Loader
लीजेंड्स लीग क्रिकेट की 18 नवंबर से होगी शुरुआत, 9 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल 
लीजेंड्स लीग क्रिकेट की 18 नवंबर से होगी शुरुआत (तस्वीर: X/@llct20)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट की 18 नवंबर से होगी शुरुआत, 9 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल 

Aug 31, 2023
08:07 pm

क्या है खबर?

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का अगला सीजन 18 नवंबर से शुरू होगा। भारत में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 9 दिसंबर को खेला जाएगा। LLC के आयोजकों ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। LLC का पहला सीजन पिछले साल अक्टूबर में खेला गया था, जिसे इंडिया कैपिटल्स ने जीता था। आयोजकों ने कहा, "लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगामी फ्रेंचाइजी सीजन का स्वाद निश्चित रूप से खेल के शीर्ष दिग्गजों के भारत आने से और बढ़ जाएगा।"

बयान

नए स्थान पर होगा आयोजन

आयोजकों की योजना टूर्नामेंट के आगामी सीजन को नए स्थानों पर ले जाने की है। सुरेश रैना, आरोन फिंच, हाशिम अमला, रॉस टेलर, क्रिस गेल समेत कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों ने पहले सीजन में भाग लिया था। लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। LLC के आयुक्त रवि शास्त्री ने कहा, "विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का हमेशा स्वागत है। अधिक दिग्गजों के खेल में शामिल होने से मैदान पर और अधिक मज़ा आने की उम्मीद है।"

बयान

शास्त्री ने कही ये बात

शास्त्री ने कहा, "हम इस श्रेणी में प्रशंसकों और क्रिकेट बिरादरी के लिए लीग को सबसे अच्छे अनुभवों में से एक बनाने की उम्मीद करते हैं। लीग सीजन दर सीजन महत्वपूर्ण विकास और सकारात्मक बदलावों का अनुभव कर रही है।" बता दें कि लीग के पिछले सीजन का आयोजन दोहा में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीमों की रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा जल्‍द होगी और इस बार नया प्‍लेयर ड्राफ्ट पूल तैयार किया जाएगा।