Page Loader
आदिल राशिद बने वनडे में इंग्लैंड के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज, जानिए उनके आंकड़े 
आदिल राशिद इंग्लैंड की ओर से वनडे में 181 विकेट ले चुके हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

आदिल राशिद बने वनडे में इंग्लैंड के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज, जानिए उनके आंकड़े 

Mar 04, 2023
01:45 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर आदिल राशिद वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान हासिल की। दमदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 45 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने बांग्लादेशी पारी पर ब्रेक लगाते हुए शाकिब अल हसन (58) और महमूदुल्लाह (32) के बड़े विकेट हासिल किए। आइए राशिद के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

राशिद से आगे सिर्फ एंडरसन और गॉफ 

जैसा कि पूर्व में बताया गया कि राशिद इंग्लैंड के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। इस मामले में उन्होंने साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड को पछाड़ दिया है। राशिद के अब वनडे में 181 विकेट हो गए हैं, वहीं ब्रॉड के इस फॉर्मेट में 178 विकेट हैं। अब यह लेग स्पिनर केवल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (269) और डेरेन गॉफ (234) से पीछे हैं। राशिद वनडे में मैचों में इंग्लैंड के सबसे सफल स्पिनर हैं।

रिपोर्ट

राशिद के वनडे करियर पर एक नजर 

35 साल के इस गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में 124 मैचों में 32.45 की औसत और 5.65 की स्ट्राइक रेट से 181 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2009 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह धीरे-धीरे इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीमों के मुख्य आधार बन गए। वनडे में राशिद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा है। ढाका वनडे के दौरान ही राशिद ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल (179) को पीछे छोड़ दिया।

रिपोर्ट

राशिद का बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? 

वनडे क्रिकेट में राशिद का बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। 2016 से लेकर 2023 के बीच बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 6 मैचों में उन्होंने 17.70 की गेंदबाजी औसत और 5.18 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर 4 विकेट रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ वह वनडे में 3 बार 4 विकेट लेने का कारनामा अंजाम दे चुके हैं।

रिपोर्ट

इंग्लैंड ने बनाई सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 326/7 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जेसन रॉय (132) मैच के स्टार परफॉर्मर रहे। इसके अलावा जोस बटलर (76) और मोईन अली (42) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। जवाब में बांग्लादेश टीम 194 रन पर आउट हो गई, टीम के लिए शाकिब (58) और तमीम इकबाल (35) ने संघर्ष किया। राशिद के अलावा सैम कर्रन ने 4/29 विकेट लिए, इंग्लैंड ने मुकाबला 132 रनों से जीत लिया।