लेब्रोन जेम्स बने NBA में सर्वाधिक करियर प्वाइंट बनाने वाले खिलाड़ी
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के दिग्गज खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स ने इतिहास रच दिया है। वह इस लीग में सबसे अधिक प्वाइंट बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। करियर के 38,388वें प्वाइंट के साथ ही जेम्स ने करीम अब्दुल-जब्बार का रिकॉर्ड तोड़ा है। जब्बार भी लेकर्स के लिए ही खेलते थे और जेम्स ने जब उनका रिकॉर्ड तोड़ा तब वह भी कोर्ट के किनारे मौजूद थे। उन्होंने जेम्स को इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी।
काफी कम मैचों में जेम्स ने तोड़ा जब्बार का रिकॉर्ड
जब्बार ने 1984 में सबसे अधिक प्वाइंट का रिकॉर्ड बनाया था और लगभग 39 साल तक यह उनके नाम रहा। उन्होंने करियर की समाप्ति 38,387 प्वाइंट के साथ की थी। जेम्स ने 1,410वें करियर गेम में जब्बार का रिकॉर्ड तोड़ा है जो जब्बार द्वारा खेले गए मैचों से 150 मैच कम हैं। जेम्स 20 सालों से लीग में खेल रहे हैं और अगले 4-5 साल और खेल सकते हैं।