Page Loader
एमएसके प्रसाद के बाद अगले BCCI चीफ सिलेक्टर बन सकते हैं लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन

एमएसके प्रसाद के बाद अगले BCCI चीफ सिलेक्टर बन सकते हैं लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन

लेखन Neeraj Pandey
Nov 20, 2019
03:07 pm

क्या है खबर?

बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) अगले महीने एक तारीख को होने वाली है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद लंबे समय से आलोचकों के निशाने पर हैं और फिलहाल उनके विकल्प की तलाश की जा रही है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन का नाम अगले मुख्य चयनकर्ता के लिए सबसे आगे चल रहा है।

शिवरामाकृष्णन

सबसे आगे चल रहे हैं शिवरामाकृष्णन

वर्तमान मुख्य चयनकर्ता प्रसाद का कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है और उनकी जगह लेने के लिए शिवरामाकृष्णन सबसे आगे चल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें तमिलनाडु से काफी सपोर्ट मिल रहा है। AGM में जिस बात पर सबसे ज़्यादा चर्चा होने वाली वह है सिलेक्शन कमेटी। इसके अलावा क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC), जो कि सिलेक्टर्स का चुनाव करती है, के बारे में भी बात की जाएगी।

बदलाव

पूरी चयन समिति में हो सकता है बदलाव

प्रसाद का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही पूरे चयनकर्ता समिति को ही हटाकर उनकी जगह नए लोगों को लाने पर विचार चल रहा है। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक चीजें अब काफी बदल चुकी हैं। फिलहाल जूनियर सिलेक्टर की भूमिका निभा रहे ज्ञानेंद्र पाण्डेय भी शिवरामाकृष्णन के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा नई समिति में जतिन प्रपांजे, देवांग गांधी और सरनदीप के भी शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।

सैलरी

बढ़ाई जा सकती है सिलेक्टर्स की सैलरी

रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ महीनों में जब बोर्ड ने चयनकर्ता समिति के लिए लोगों से कॉन्टैक्ट किया तो ज़्यादातर लोगों ने इसके लिए आवेदन करने से मना कर दिया। इस बात की उम्मीद की जा रही है कि AGM में सिलेक्टर्स की सैलरी को बढ़ाया जा सकता है जिससे कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को लुभाया जा सके। मुख्य चयनकर्ता के लिए सीमा 1.5 करोड़ से लेकर दो करोड़ रूपये तक रखी जा सकती है।

आलोचना

लंबे समय से आलोचकों के निशाने पर रहे हैं प्रसाद

21 सितंबर, 2016 को BCCI के चीफ सिलेक्टर बनने वाले प्रसाद लंबे समय से आलोचकों के निशाने पर हैं। विश्व कप 2019 के लिए चुनी गई टीम को लेकर उनकी सबसे ज़्यादा भद्दगी हुई थी। भारतीय टीम लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में लंबे समय से नंबर 4 का बल्लेबाज खोज रही है और प्रसाद ने इसको लेकर कई भ्रामक निर्णय लिए थे। धोनी पर उनके राय को लेकर भी लोगों ने उन पर निशाना साधा था।

फारुख इंजीनियर

फारुख इंजीनियर ने उठाए थे चयनकर्ता समिति के क्वालिफिकेशन पर सवाल

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने प्रसाद एंड कंपनी पर विश्व कप के दौरान केवल अनुष्का शर्मा को चाय पिलाने का आरोप लगाया था। इसके अलावा उन्होंने सभी सदस्यों की क्वालिफिकेशन पर भी सवाल खड़े किए थे। इंजीनियर का कहना था कि सभी चयनकर्ताओं ने मिलकर भी 10-12 टेस्ट ही खेले हैं। प्रसाद (6), देवांग गांधी (4) और सरनदीप सिंग (3) के अलावा दो लोगों ने तो टेस्ट खेला ही नहीं है।