शिवरामकृष्णन समेत इन तीन पूर्व क्रिकेटरों ने किया भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता के लिए आवेदन
पूर्व भारतीय लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर राजेश चौहान और पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ अमय खुरासिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन किया है। इन तीनों पूर्व खिलाड़ियों ने न्यूज़ एजेंसी PTI से बताया कि उन्होंने भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर के पद के लिए आवेदन किया है। बता दें कि BCCI ने चीफ सेलेक्टर के पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख शुक्रवार, 24 जनवरी रखी है।
मौजूदा चयन समिति में शामिल होने हैं दो नए चेहरे
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम की मौजूदा चयन समिति में दो नए चेहरे शामिल किए जाएंगे। चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद और चयनकर्ता गगन खोड़ा की जगह दो नए नाम चयन समिति में शामिल होने हैं। इन दोनों का कार्यकाल पिछले साल दिसंबर में समाप्त हो गया था, लेकिन BCCI ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम चुने जाने तक इनका कार्यकाल बढ़ा दिया था। वहीं, चयनकर्ता जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और देवांग गांधी अपना बचा हुआ कार्यकाल पूरा करेंगे।
मैंने राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद के लिए किया है- शिवरामकृष्णन
लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने PTI से बातचीत में कहा, "मैंने अपने परिवार से बात करने के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन करने का फैसला किया। अगर BCCI मुझे मौका देता है, तो मैं डिफरेंस ला सकता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे विश्वास है कि अगर मुझे चार साल के लिए चीफ सेलेक्टर बनाया जाता है, तो मैं भारतीय क्रिकेट को तीनों फॉर्मेट में बेंच स्ट्रेंथ के मामले में बेहतर स्थान पर छोड़कर जाऊंगा।"
मैंने पिछली बार भी आवेदन किया था- राजेश चौहान
चौहान ने कहा, "मैंने पिछली बार भी आवेदन किया था। मैं चयनकर्ता के पद में काफी दिलचस्पी रखता हूं और उम्मीद है कि मेरा नाम पर विचार किया जाएगा।" वहीं अमय खुरासिया ने भी आवेदन करने की बात कही।
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं ये तीनों खिलाड़ी
शिवरामकृष्णन, राजेश चौहान और अमय खुरासिया तीनों ही भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। शिवरामकृष्णन ने भारत के लिए नौ टेस्ट और 16 वनडे खेले हैं। शिवरामकृष्णन के नाम टेस्ट में 26 और वनडे में 15 विकेट हैं। राजेश ने भारत के लिए 21 टेस्ट और 35 वनडे खेले हैं। टेस्ट में राजेश के नाम 47 और वनडे में 29 विकेट हैं। वहीं, अमय खुरासिया के नाम भारत के लिए 12 वनडे में 149 रन हैं।
2016 में भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर बने थे एमएसके प्रसाद
भारत के लिए छह टेस्ट और 17 वनडे खेलने वाले एमएसके प्रसाद 21 सितंबर, 2016 को भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर नियुक्त किए गए थे। प्रसाद ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए टीम का चयन किया। उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज़ के लिए भी प्रसाद ही टीम का चयन करेंगे। हालांकि, अपने कार्यकाल में प्रसाद को कई विवादों का सामना भी करना पड़ा है। कई दिग्गजों ने उनपर सवाल भी उठाए थे।