लौरा वोल्वार्ड्ट पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगी दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का नेतृत्व
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के आगामी दौरों के लिए सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट को अपनी महिला टीम का अंतरिम कप्तान नियुक्त किया है। सुने लुस द्वारा टीम के अंतरिम कप्तान के रूप में अपनी भूमिका से हटने और पाकिस्तान सीरीज के लिए उप-कप्तान क्लो ट्रायॉन की अनुपलब्धता के कारण यह निर्णय लिया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि वोल्वार्ड्ट के साथ समझौते में न्यूजीलैंड सीरीज के समापन के बाद उनकी स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
वोल्वार्ड्ट ने 2016 में किया था डेब्यू
वोल्वार्ड्ट ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 2 पारियों में 32 रन बनाए हैं। 80 वनडे में उन्होंने 45.61 की औसत और 68.41 की स्ट्राइक रेट से 3,193 रन बनाए हैं। उन्होंने एकदिवसीय में 29 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं। वोल्वार्ड्ट ने 53 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,079 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 30.82 की और स्ट्राइक रेट 109.10 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 7 अर्धशतक जड़े हैं।
हमेशा से कप्तानी करना चाहती थी- वोल्वार्ड्ट
वोल्वार्ड्ट ने कहा, "अगले 2 दौरों के लिए कप्तानी मिलना सम्मान की बात है। इस टीम में कुछ वर्षों तक खेलने के बाद हमेशा से ही मेरी नेतृत्व की इच्छा रही है। मैदान पर कप्तान के रूप में सोचना सीखने से उम्मीद है कि इससे मेरी बल्लेबाजी को भी मदद मिलेगी। मैं सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि दूसरे तरीके से भी योगदान देने में सक्षम होने के लिए बहुत उत्साहित हूं। इस समय यह अभी भी अवास्तविक लगता है।"