Page Loader
ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर आई जानकारी, इसी सप्ताह अस्पताल से मिलेगी छुट्टी 
ऋषत पंत पिछले साल 30 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर आई जानकारी, इसी सप्ताह अस्पताल से मिलेगी छुट्टी 

Jan 31, 2023
12:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंत काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उन्हें इसी सप्ताह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। पंत को पिछले साल दिसंबर अंत में एक भयानक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पंत के दाहिने घुटने पर फटे लिगामेंट की सफलतापूर्वक एक सर्जरी हो चुकी है।

रिपोर्ट

मार्च में होगी पंत के घुटने की दूसरी सर्जरी 

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पंत को अपने दाहिने घुटने में फटे लिंगामेंट को ठीक करने के लिए मार्च में दूसरी सर्जरी करानी होगी। गौरतलब है कि हादसे में पंत के दाहिने घुटने के तीनों लिगामेंट्स फट गए थे। संभावना है कि पंत को मैदान पर वापसी के लिए फिट होने में करीब छह से आठ महीने लग सकते हैं। पंत के अक्टूबर में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने की संभावना भी कम ही है।

बयान

डॉक्टरों को तय करना है कि दूसरी सर्जरी कब होगी- BCCI 

डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के एक अधिकारी ने पंत के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "वह बहुत अच्छा रिकवर कर रहा है। मेडिकल टीम से यह अच्छी खबर है। पहली सर्जरी सफल रही और उन्हें इसी सप्ताह छुट्टी दे दी जाएगी। यही बात हर कोई सुनना चाहता था।" उन्होंने कहा, "बोर्ड की मेडिकल टीम डॉक्टर पादरीवाला और अस्पताल के लगातार संपर्क में है। डॉक्टरों को तय करना है कि उसकी दूसरी सर्जरी कब होगी।"

रिपोर्ट

30 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे पंत 

25 साल के पंत पिछले साल 30 दिसंबर को देहरादून के रूड़की के पास गुरुकुल नारसन इलाके में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। सुबह के समय वह खुद कार चला रहे थे और थकान के कारण उनकी आंख लग गई थी। जिसके चलते उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके बाद कार में आग लग गई थी और उन्हें विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकलना पड़ा था। पहले उनका इलाज देहरादून में चला, बाद में उन्हें मुंबई लाया गया।

रिपोर्ट

ऐसा रहा है पंत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 

2017 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले पंत ने कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर विरोधियों पर दबाव बनाने हैं। उन्होंने 33 टेस्ट मैचों में 43.67 की औसत से 2,271 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम पांच शतक दर्ज हैं। 30 वनडे मैचों में उन्होंने 34.60 की औसत से 865 रन बनाए हैं। 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 22.43 की औसत के उन्होंने 987 रन बनाए हैं।