IPL: पिछले सीजन कमेंट्री कर रहे पीयूष चावला बोले- मेरा बेटा मुझे खेलते हुए देखता है
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हो रहा है। मुकाबले से पहले टीम के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला का एक बयान काफी चर्चा में है। चावला ने कहा कि पिछले IPL सीजन के दौरान जब वह कमेंट्री कर रहे थे, उस समय उनके जहन में काफी बातें चल रही थीं। IPL 2023 में चावला ने 12 मैचों में 7.59 की इकॉनमी से 19 विकेट अपने नाम किए हैं।
एक अलग अहसास है- चावला
चावला ने कहा, "मेरा बेटा बड़ा हो रहा था, वह IPL के मैचों को देखता था। मेरे परिवार के लोग चाहते थे कि मैं IPL का हिस्सा बनूं, सभी लोग मुझे खेलते देखना चाहते थे। अब मैं IPL का हिस्सा हूं, यह मेरे लिए बेहद अलग किस्म का अहसास है। अब मेरा बेटा मुझे खेलते हुए देखता है। इसके अलावा हम दोनों मैच के बाद कमियों और मजबूत पक्ष पर बात करते हैं।"