IPL 2021: लीग चरण के आखिरी दो मैच एक ही समय पर होंगे
क्या है खबर?
इस समय UAE में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के कार्यक्रम में छोटा सा बदलाव हुआ है।
08 अक्टूबर को होने वाले लीग स्टेज के आखिरी दो मैच अब एक ही समय पर खेले जाएंगे।
आमतौर पर डबल हेडर मुकाबले दोपहर और शाम को अलग-अलग समय पर शुरू होते हैं, लेकिन ये दोनों मैच शाम को ही खेले जाएंगे।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मीटिंग
IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिया गया फैसला
IPL गवर्निंग काउंसिल की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है ।
शुरुआती शेड्यूल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (अबू धाबी में) के बीच होने वाला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाना था। कार्यक्रम में बदलाव के बाद यह मुकाबला अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल (दुबई में) के बीच शाम 07:30 बजे से होने वाले मैच के साथ ही शुरू होगा।
बयान
बदलाव को लेकर बोर्ड ने नहीं बताई कोई ठोस वजह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी शेड्यूल में बदलाव की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है।
BCCI सचिव जय शाह द्वारा जारी एक बयान में लिखा है, 'पहली बार IPL 2021 प्लेऑफ से पहले आखिरी दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे। मौजूदा सीजन के लीग चरण (08 अक्टूबर 2021) के आखिरी दिन दोनों मैच (SRH बनाम MI और RCB बनाम DC) एक साथ शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।'
जानकारी
नई टीमों का ऐलान 25 अक्टूबर को होगा
IPL के अगले सीजन से लीग में दो नई टीमें जुड़नी हैं और IPL 2022 में दस टीमें खिताब के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगी।
BCCI ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट में बताया है कि 2023-2027 चक्र के लिए IPL मीडिया राइट्स टेंडर दो नई टीमों की नियुक्ति के तुरंत बाद जारी किया जाएगा, जिसकी घोषणा 25 अक्टूबर 2021 को होनी है।
जानकारी
2011 में खेली जा चुकी हैं 10 टीमें
2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला और पुणे वारियर्स इंडिया के रूप में दो अतिरिक्त टीमों को IPL में शामिल किया गया था। 10 टीमों द्वारा खेले गए सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था।