
कोई विकल्प नहीं बचा तब ही खाली स्टेडियम में होगा IPL का आयोजन- BCCI
क्या है खबर?
बीते गुरुवार से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है।
लीग के गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल ने बीते गुरुवार को कहा था कि सितंबर-अक्टूबर में IPL का आयोजन कराया जा सकता है।
अब बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का कहना है कि अगर कोई उम्मीद नहीं बचेगी तब खाली स्टेडियम में भी टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा।
बयान
यदि नहीं होगा कोई विकल्प, तो खाली स्टेडियम में कराएंगे IPL- धूमल
Reuters के साथ फोन पर बातचीत के दौरान धूमल ने कहा कि यदि दर्शकों के साथ टूर्नामेंट के आयोजन की छूट मिलती है तो वे जरूर इसे लेना चाहेंगे।
उन्होंने आगे कहा, "यदि हमारे पास कोई और विकल्प नहीं होगा और हमें इसको खाली स्टेडियम में ही आयोजित करना पड़ेगा तो हम ऐसा भी करेंगे। हम उस समय की परिस्थितियों के हिसाब से चीजें करेंगे। हालांकि, सबसे पहले हमें एक निश्चित विंडो की तलाश है।"
टी-20 विश्वकप
सही समय में ले लिया जाना चाहिए टी-20 विश्वकप का निर्णय- धूमल
टी-20 विश्वकप को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है, लेकिन BCCI पहले ही कह चुकी है कि यदि यह स्थगित होता है तो उसी विंडों में वे IPL का आयोजन करेंगे।
धूमल ने कहा, "जो भी निर्णय लिया जाना है उसे सही समय में ले लिया जाना चाहिए। यदि टूर्नामेंट नहीं होगा तो अन्य बोर्ड्स को तय करना होगा कि वे नुकसान की भरपाई के लिए द्विपक्षीय सीरीज़ या फिर कुछ और में क्या चाहते हैं।"
IPL पर बयान
गुरुवार को IPL के लिए आए थे ये बयान
गुरुवार सुबह BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान आया और उसमें बताया गया कि बोर्ड ने स्टेट एसोसिएशन को जानकारी दे दी है कि वे खाली स्टेडियम में IPL की तैयारी कर रहे हैं।
इसके बाद शाम तक गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन का बयान आ गया कि वे सितंबर-अक्टूबर में टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया था कि सारे प्लान तैयार हैं और उन्हें बस टी-20 विश्वकप के लिए ऑफिशिलयल निर्णय का इंतजार है।
एशिया कप
सितंबर में ही एशिया कप की तैयारी कर रही है ACC
इस साल टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप को सितंबर में ही होस्ट करने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) तैयार दिख रही है।
हाल ही में खबर आई थी कि श्रीलंका या फिर यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में टूर्नामेंट को आयोजित किया जा सकता है।
बीते सोमवार को हुई मीटिंग में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका था, लेकिन इसी महीने के अंत फैसला लिया जा सकता है।