
विशाखापट्टनम रहा है भारतीय टीम के लिए लकी मैदान, जानें पिछले पांच वनडे मुकाबलों के आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हराया था।
दोनों टीमें विशाखापट्टनम में सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भिड़ेंगी।
यह मैदान भारत के लिए काफी लकी रहा है और यहां खेले आठ में छह मुकाबलों मेें भारत ने जीत दर्ज की है तो वहीं एक मुकाबला टाई रहा है।
एक नजर डालते हैं विशाखापट्टनम में भारत के पिछले पांच वनडे मैचों पर।
#1
रवि रामपॉल ने चौंकाया, लेकिन भारत ने वेस्टइंडीज को हराया
2 दिसंबर, 2011 को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए थे।
तेज गेंदबाज रवि रामपॉल ने 66 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेलकर भारतीय फैंस को चौंका दिया था।
भारत ने 29 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी संभाली।
कोहली (117) और रोहित (90*) ने भारत को पांच विकेट से जीत दिलाई।
#2
जब विजाग में भारत को हराने वाली पहली टीम बनी वेस्टइंडीज
24 नवंबर, 2013 को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बनाए।
विराट कोहली (99) शतक से चूक गए और एमएस धोनी ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली।
वेस्टइंडीज ने कीरन पॉवेल (59), ड्वेन ब्रावो (50), लेंडल सिमंस (62) और डैरेन सैमी (63*) के संयुक्त प्रयासों से मुकाबला एक विकेट से अपने नाम किया।
इसके साथ ही वेस्टइंडीज अब तक विजाग में भारत को हराने वाली इकलौती टीम बनी हुई है।
#3
अमित मिश्रा ने न्यूजीलैंड को नचाया
29 अक्टूबर, 2016 को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए थे।
भारत के लिए रोहित शर्मा (70) और विराट कोहली (65) ने अर्धशतक लगाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय स्पिनर्स के सामने 79 रनों पर सिमट गई।
अमित मिश्रा ने छह ओवर में दो मेडन डालते हुए मात्र 18 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।
इस मैदान पर यह भारत की सबसे बड़ी जीत है।
#4
कुलचा की धुन पर नाचे श्रीलंका के बल्लेबाज
17 दिसंबर, 2017 को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम उपुल थरंगा (95) की शानदार पारी के बावजूद 215 रनों पर सिमट गई।
भारत के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट हासिल किए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन (100*) और श्रेयस अय्यर (65) की बदौलत 32.1 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
#5
भारत और वेस्टइंडीज ने खेला हाई-स्कोरिंग टाई मुकाबला
24 अक्टूबर, 2018 को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (157*) और अंबाती रायडू (73) की बदौलत 321 रन बनाए थे।
जवाब में वेस्टइंडीज ने 12 ओवर में 78 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन शे होप और शिमरॉन हेटमायर ने भारत को बैकफुट पर भेजा।
होप (123*) और हेटमायर (64 गेंद, 94 रन) की बदौलत वेस्टइंडीज ने मुकाबला टाई करा लिया।