शाहिद अफरीदी को पछाड़ते हुए टी-20 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मलिंगा
वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके श्रीलंकाई दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का टी-20 में शानदार प्रदर्शन जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज में मलिंगा श्रीलंका की टी-20 टीम के कप्तान हैं और उन्होंने सीरीज के पहले मैच में ही एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। मलिंगा ने शाहिद अफरीदी को पछाड़ते हुए टी-20 में खुद को सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज बना लिया है।
मलिंगा में मैच में लिए 2 विकेट
मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इसके साथ ही टी-20 में मलिंगा के नाम 99 विकेट हो चुके हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले शाहिद अफरीदी ने 99 मैचों में 98 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रखा था।
शाकिब और राशिद जैसे गेंदबाज भी इस लिस्ट में हैं शामिल
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में अफरीदी और मलिंगा के पीछे शाकिब अल हसन और उमर गुल जैसे गेंदबाज भी हैं। शाकिब ने 72 टी-20 मैचों में 88 विकेट लिए हैं और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल ने 60 मैचों में 85 विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान भी शामिल हैं जिन्होंने मात्र 38 मैचों में 75 विकेट हासिल किए हैं।
बेकार गया मलिंगा का शानदार प्रदर्शन, न्यूजीलैंड ने जीता पहला टी-20
पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशल मेंडिस (79) की बदौलत 174 रन बनाए थे। 175 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को मलिंगा ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही पहला झटका दिया। हालांकि, कॉलिन डी ग्रैंडहोम (44) और रॉस टेलर (48) की बदौलत न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
जुलाई में मलिंगा ने कहा था वनडे क्रिकेट को अलविदा
2004 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले मलिंगा ने इसी साल जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला। चोट से परेशान रहने वाले मलिंगा ने 2010 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। टेस्ट में मलिंगा के नाम 30 मैचों में 101 विकेट दर्ज हैं। 2019 विश्व कप में मलिंगा ने 7 मैचों में 13 विकेट लिए थे और श्रीलंका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
4 गेंद में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मलिंगा
अपने स्लिंगी एक्शन और दमदार यार्कर गेंदबाज़ी से विश्व क्रिकेट में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले मलिंगा ने वनडे के 225 मैचों में 335 विकेट अपने नाम किए हैं। 2007 वर्ल्ड कप में मलिंगा ने जो किया था वह अदभुत था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में मलिंगा नेे लगातार चार गेंदों में चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। श्रीलंका के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में मलिंगा तीसरे नंबर पर हैं।