लंका प्रीमियर लीग: इरफान पठान के बाद कैंडी टस्कर्स से जुड़े मुनाफ पटेल
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल लंका प्रीमियर लीग (LPL) में कैंडी टस्कर्स टीम से जुड़ गए हैं। इस लीग में हिस्सा लेने वाले मुनाफ दूसरे बड़े भारतीय खिलाड़ी हैं, उनसे पहले इरफान पठान भी LPL में कैंडी टस्कर्स से ही जुड़ चुके हैं और वह अभी श्रीलंका में ही हैं। कैंडी टस्कर्स में मुनाफ ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को रिप्लेस किया है। बता दें कि LPL की शुरुआत 26 नवंबर से होनी है।
कैंडी टस्कर्स से जुड़े मुनाफ
वहाब रियाज की जगह टीम में जुड़े हैं मुनाफ
LPL में कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी के मालिक बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता सोहेल खान हैं। इस टीम में पहले से ही "यूनिवर्स बॉस" क्रिस गेल जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं अन्य भारतीय खिलाड़ियों में इरफान पठान, मनविंदर बिस्ला और मनप्रीत सिंह गोनी इस टीम का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंडी टस्कर्स में वहाब रियाज और लियाम प्लंकेट की जगह मुनाफ पटेल और सोहेल तनवीर को रिप्लेस किया गया है।
ऐसा रहा है मुनाफ का अंतरराष्ट्रीय करियर
भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। 37 वर्षीय मुनाफ ने भारत की ओर से 13 टेस्ट, 70 वनडे और तीन टी-20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 35, 86 और चार विकेट लिए हैं। मुनाफ भारत की विश्व कप विजेता (2011) टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने टी-20 प्रारूप में 100 से अधिक विकेट भी लिए हैं।
IPL का खिताब भी जीत चुके हैं मुनाफ
मुनाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की उस टीम के सदस्य थे, जिन्होंने 2008 में IPL का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात लायंस (GL) का भी प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 74 विकेट के साथ अपना IPL करियर समाप्त किया था।
लंका प्रीमियर लीग का कार्यक्रम
लंका प्रीमियर लीग 26 नवंबर से 16 दिसंबर तक खेली जाएगी, जिसके सभी मैच हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (MRICS) में होने हैं। इस लीग में कोलम्बो, कैंडी, गॉल, दांबुला और जाफना के नाम की पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जो खिताब के लिए 23 मैचों में आपस में भिड़ेंगी। आपको बता दें कि इस लीग का पहला मुकाबला कैंडी टस्कर्स और कोलम्बो किंग्स के बीच खेला जाना है।