स्मिथ ने जताई थी कप्तानी की इच्छा, लैंगर बोले- अभी जगह खाली नहीं
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बीते मंगलवार को कहा था कि यदि मौका मिला तो वह दोबारा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना पसंद करेंगे। उनके बयान के कुछ ही घंटों बाद ऑस्ट्रेलियन टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। लैंगर का कहना है कि फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम सुरक्षित हाथों में है और कप्तानी के लिए कोई जगह खाली नहीं है। आइए जानते हैं लैंगर ने क्या-क्या कहा।
कप्तानी के लिए नहीं खाली है कोई जगह- लैंगर
न्यूज 18 के मुताबिक लैंगर ने कहा कि हमारा भविष्य अच्छा लग रहा है। उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास दो काफी अच्छे कप्तान हैं और दो प्रमुख प्रतियोगिताएं आने वाली हैं जिनमें एक है एशेज और दूसरी है टी-20 विश्व कप। मीडिया में चल रही बयानबाजी के बावजूद फिलहाल कप्तानी के लिए कोई जगह खाली नहीं है।" लैंगर का यह बयान लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।
पहली बार स्मिथ ने दिया था कप्तानी को लेकर बयान
2018 में कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार स्मिथ ने कप्तानी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "यदि दोबारा कप्तानी का ऑफर आता है तो उसे स्वीकार करने के लिए मैं सही स्थिति में आता हूं। यदि ऑफर नहीं भी आता है तो भी कोई समस्या नहीं है। टिम पेन और आरोन फिंच की तरह जो भी कप्तान रहेगा उसे मैं अपना भरपूर समर्थन देता रहूंगा।"
बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद कप्तानी से हटाए गए थे स्मिथ
2018 में दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बॉल-टेंपरिंग विवाद में फंसे थे। स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट मुख्य आरोपी पाए गए थे। उस समय टीम के कप्तान रहने वाले स्मिथ को एक साल के लिए बैन करने के अलावा एक साल तक कप्तानी से भी निलंबित किया गया था। स्मिथ ने टीम में तो वापसी कर ली, लेकिन कप्तानी में उनकी वापसी नहीं हो सकी।
स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 34 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से टीम को 18 में जीत और 10 में हार मिली है। दूसरी तरफ स्मिथ ने 51 वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली है, जिसमें से 25 में जीत जबकि 23 में हार मिली है। वहीं स्मिथ की अगुवाई में आठ टी-20 में से ऑस्ट्रेलिया ने चार मुकाबले जीते हैं और चार में ही शिकस्त झेली है।