
लंकाशायर ने 2024 सीजन के लिए नाथन लियोन के साथ अनुबंध किया
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑफस्पिनर नाथन लियोन ने 2024 सीजन के लिए लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ अनुबंध किया है।
इसके तहत 36 वर्षीय गेंदबाज गर्मियों तक सभी प्रतियोगिताओं के लिए उपलब्ध रहेंगे।
लियोन इससे पहले 2017 में वॉर्सेस्टरशायर की ओर से काउंटी चैम्पियनशिप खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 खिताब दिलाने में मदद की थी।
इस बार वह जेम्स एंडरसन के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करते नजर आएंगे।
बयान
अपने खेल में सुधार करना चाहता हूं- लियोन
लियोन ने कहा, "यह मेरे लिए एक रोमांचक अवसर है। मैं लंकाशायर के साथ काउंटी क्रिकेट के पूरे सत्र के लिए इंग्लैंड जाने के लिए उत्सुक हूं।"
उन्होंने कहा, "मुझे इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना पसंद है। मैं सीखना जारी रखना चाहता हूं। अपने खेल में सुधार करना चाहता हूं और उम्मीद है कि मैं मैच जीतने में योगदान दे सकता हूं। अपने करियर के दौरान मैंने जो कुछ अनुभव हासिल किए हैं उनमें से कुछ को साझा कर सकता हूं।"
प्रदर्शन
लियोन का प्रदर्शन
लियोन ने कहा, "लंकाशायर में उनके पास एक मजबूत टीम है और एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड वास्तव में क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार स्थान है, इसलिए मैं इसके लिए उत्सुक हूं। जिमी एंडरसन से मिलना भी बहुत अच्छा होगा।"
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लियोन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 122 टेस्ट 228 पारियों में 496, 29 वनडे क्रिकेट में 29 और 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 विकेट अपने नाम किया है।