पंड्या-राहुल की तरह ही 82 साल पहले दौरे से वापस स्वदेश भेजे गए थे ये खिलाड़ी
भारतीय टीम में खिलाड़ियों को लेकर विवाद पहले भी होते रहे हैं, लेकिन खिलाड़ियों के दौरे से वापस स्वदेश भेजे जाने की घटना पिछले 82 सालों में दूसरी बार हुई है। 1936 में लाला अमरनाथ को इंग्लैंड दौरे के बीच वापस स्वदेश भेजा गया था। विदेशी दौरों में कई बार अनुशासनात्मक मामले सामने आएं हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब बोर्ड ने कार्रवाई कर दोषी खिलाड़ियों को वापस स्वदेश भेजा है।
इस वजह से लाला अमरनाथ को वापस भेजा गया था
अमरनाथ को कप्तान विजयनगरम के साथ बहस की वजह से इंग्लैंड दौरे से स्वदेश भेजा गया था। वो घटना मुख्य रूप से टीम की राजनीति से जुड़ी थी। ESPNcricinfo में जुलाई 2007 में छपे एक लेख के मुताबिक अमरनाथ क्षुद्र राजनीति का शिकार हुए थे।
सिद्धू भी दौरे से वापस भेजे जा चुके हैं
1996 में नवजोत सिंह सिद्धू भी दौरे के बीच से वापस भेजे जा चुके हैं। दरअसल सिद्धू को कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन से तीखी बहस के बाद दौरे से वापस भेजा गया था। जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी सौरव गांगुली को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के लार्ड्स में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाया था। गौरतलब है कि दोनों ही मामले पांड्या और राहुल के मामले से भिन्न हैं।
इस वजह से पंड्या और राहुल को वापस भेजा गया
हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल, चैट शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के कारण जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर वापस स्वदेश भेजा गया है। BCCI सूत्रों ने कहा कि इन दोनों को औपचारिक जांच शुरू होने से पहले नये सिरे से कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, "मामले की जांच BCCI की अंतरिम समिति करेगी, इसका फैसला अभी नहीं किया गया है।"
यह था पूरा मामला
'कॉफी विद करन' में निजी सवालों का जवाब देते हुए पंड्या ने सेक्स, रिलेशनशिप, डेटिंग, वर्जिनिटी और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया। पंड्या ने बताया कि इस मामले में उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है। साथ ही पंड्या ने शो में लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद और रंगभेदी कमेंट्स किए थे।