पेरिस ओलंपिक 2024: लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बने
पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल मुकाबले में ताइपे के खिलाड़ी चू टिन चेन को 2-1 से हरा दिया। पहला गेम वह 21-19 से हारे इसके बाद उन्होंने 21-15 और 21-12 से लगातार 2 गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय शटलर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। सेन पहले ऐसे भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक का सेमीफाइनल खेलेंगे। इस रोचक मुकाबले पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
पहले गेम में सेन ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन चेन हावी रहे और मध्यांतर तक 11-9 और इसके बाद 21-19 से गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में सेन ने जोरदार वापसी की और रोचक मुकाबले में मध्यांतर तक वह 11-10 से आगे रहे। इसके बाद उन्होंने पूरा गेम ही पलट दिया और 21-15 से दूसरा गेम जीत गए। तीसरे गेम में तो सेन ने ताइपे के खिलाड़ी को कोई मौका ही नहीं दिया और 21-12 से जीत गए।
राउंड ऑफ-16 में सेन ने हमवतन खिलाड़ी को दी थी मात
राउंड ऑफ-16 में सेन का सामना हमवतन एचएस प्रणय से था। उन्होंने मुकाबला 21-12 और 21-6 से अपने नाम किया था। दूसरी तरफ प्रणय का सफर पेरिस ओलंपिक से खत्म हो गया था। दोनों गेम में सेन ने कमाल का खेल दिखाया था। उन्होंने प्रणय को कोई मौका ही नहीं दिया। पहले गेम के मध्यांतर तक सेन 11-6 से आगे थे। दूसरे गेम के मध्यांतर तक वह 11-3 से आगे चल रहे थे और उसे ही जीत में बदल दिया।
राउंड ऑफ-16 में ऐसे किया था प्रवेश
इस भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई थी। क्रिस्टी ने पहले गेम में लगातार 5 अंक लेते हुए जोरदार शुरुआत की थी और एक समय 8-2 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद सेन ने जोरदार वापसी की और क्रिस्टी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पहला गेम अपने नाम कर लिया था। दूसरे गेम को तो लक्ष्य ने सिर्फ 23 मिनट में अपने नाम कर लिया।
पहले मैच के बाद सेन को हुआ था बड़ा घाटा
सेन ने अपने पहले मैच में केविन कॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराया था। हार के बाद कॉर्डन ने बाएं कोहनी की चोट के कारण मौजूदा टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में BWF जनरल कॉम्पिटिशन रेगुलेशन के अनुसार सेन की इस मैच के परिणाम को हटा दिया गया था। इसके बाद सेन ने अपने ग्रुप में जूलियन कैराग्गी और क्रिस्टी को हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई थी।
इन स्टार खिलाड़ियों का पदक जीतने का सपना टूटा
पेरिस ओलंपिक में पदक की सबसे बड़ी उम्मीद पीवी सिंधु को चीन की बिंग जियाओ ने 21-19 और 21-14 से हराकर बाहर कर दिया था। मुक्केबाज निखत जरीन का भी पदक जीतने का सपना टूट गया था। उन्हें चीन की वू यू ने एकतरफा मुकाबले में हराया था। बैडिंमटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है। एचएस प्रणय भी बाहर हो गए हैं। अब सेन से भारत को पदक की उम्मीद है।