ला-लीगा शुरु होने में दो हफ्तों का समय बाकी, क्या होगा मेसी का भविष्य?
क्या है खबर?
पिछले महीने के अंत में अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनल मेसी ने FC बार्सिलोना छोड़ने की इच्छा जताकर सभी को चौंका दिया था।
20 साल से बार्सिलोना के साथ जुड़े मेसी ने अपना पूरा क्लब करियर इसी क्लब के साथ बिताया है और अब वह क्लब छोड़ने का मन बना चुके हैं।
आइए समझने की कोशिश करते हैं कि क्या मेसी का क्लब छोड़ना और मैनचेस्टर सिटी जाना कंफर्म हो चुका है।
ट्रेनिंग
ट्रेनिंग पर नहीं लौटे थे मेसी
30 अगस्त को बार्सिलोना के सभी खिलाड़ियों ने प्री-सीजन मेडिकल टेस्ट और ट्रेनिंग के लिए वापसी किया है।
स्पैनिश मीडिया ने रिपोर्ट किया था कि मेसी इसमें हिस्सा नहीं लेंगे और यह बात सच भी साबित हुई।
मेडिकल और ट्रेनिंग पर नहीं आकर मेसी ने साफ कर दिया है कि वह क्लब छोड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
यदि मेसी ने मन बना लिया है तो क्लब के लिए उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा।
ला-लीगा
दो हफ्ते में शुरु हो रही लीग, मेसी का भविष्य किसी को नहीं पता
ला-लीगा का 2020-21 सीजन 12 सितंबर से शुरु हो रहा है और इसका पूरा शेड्यूल घोषित हो चुका है।
बार्सिलोना को पहले गेमवीक में मैच नहीं खेलना है क्योंकि यूरोपियन प्रतियोगिताओं में खेली टीमों को अतिरिक्त समय दिया गया है।
इस हिसाब से बार्सिलोना के पास लीग शुरु होने से पहले तीन हफ्तों का समय है, लेकिन अब भी मेसी का भविष्य किसी को नहीं पता है।
पेप गार्डियोला
लगातार गार्डियोला के संपर्क में हैं मेसी
जब से मेसी ने बार्सिलोना छोड़ने की बात कही है तब से ही उनके पेप गार्डियोला के संपर्क में होने की रिपोर्ट्स आ रही हैं।
गार्डियोला फिलहाल बार्सिलोना में ही हैं और मेसी भी एक हफ्ते पहले ही बार्सिलोना पहुंच गए थे।
मेसी ने गार्डियोला के अंडर 2011-12 सीजन में अपना बेस्ट क्लब प्रदर्शन किया था। उन्होंने ला-लीगा में रिकॉर्ड 50 और यूरोप में रिकॉर्ड सबसे अधिक 73 गोल दागे थे।
ट्रांसफर
फ्री ट्रांसफर के लिए फंस रहा है पेंच
मेसी अपने कॉन्ट्रैक्ट में शामिल उस क्लॉज को एक्टिवेट कराना चाहते हैं जिसकी बदौलत वह फ्री में क्लब छोड़ सकें।
बार्सिलोना इस क्लॉज को एक्टिवेट नहीं करना चाह रही है और उनका कहना है कि इसका समय जून में ही समाप्त हो गया था।
2021 तक के कॉन्ट्रैक्ट में मेसी का रिलीज क्लॉज 700 मिलियन यूरो (लगभग 61 अरब रूपये) है जिसे चुका पाना शायद किसी के बस की बात नहीं होगी।
पुराना मामला
नेमार के ट्रांसफर के समय भी कुछ ऐसा ही था माहौल
2017 में नेमार के समय भी माहौल कुछ ऐसा ही था जैसा फिलहाल मेसी के समय है।
नेमार को खरीदने के लिए पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने पूरा जोर लगाया था, लेकिन बार्सिलोना उन्हें बेंचने को राजी नहीं थी।
इसके बाद नेमार ने ट्रेनिंग पर आना बंद कर दिया और क्लब छोड़ने पर अडिग हो गए।
हालांकि, इसके बावजूद भी PSG को 222 मिलियन यूरो (लगभग 16 अरब रूपये) की रिलीज क्लॉज चुकाकर नेमार को खरीदना पड़ा था।
फैंस की प्रतिक्रिया
मेसी गए तो क्लब और उन्हें दोनो को झेलनी होगी फैंस की तीखी प्रतिक्रिया
मेसी के क्लब छोड़ने की बात सुनते ही बार्सिलोना के तमाम फैंस बार्सिलोना के ऑफिस पर रात में ही पहुंच गए थे।
एक छोटे फैन की फोटो खूब वायरल हुई थी जो ट्रेनिंग पर मेसी के आने का इंतजार पूरे दिन करता रहा था।
मेसी के फैंस की संख्या काफी ज्यादा है और क्लब छोड़ने पर उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ेगा।
यदि मेसी गए तो फिर क्लब को भी फैंस का गुस्सा झेलना पड़ेगा।