
कोरोना वायरस: जुलाई में फैंस के बिना शुरु हो सकती है ला-लीगा
क्या है खबर?
कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है और स्पेन भी इससे बच नहीं पाया है।
स्पेन में अब तक कोरोना के कारण 8,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है।
ला-लीगा के साथ ही विश्व के सभी खेलों के आयोजन को रद्द या स्थगित कर दिया गया है।
हालांकि, मेजर ब्रॉडकास्टर हेड के मुताबिक जुलाई में फैंस के बिना ला-लीगा का आयोजन दोबारा शुरु कराया जा सकता है।
उम्मीद
जुलाई में फुटबॉल की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं मीडियाप्रो के CEO
कोरोना वायरस महामारी के कारण स्पेन में हर तरह की फुटबॉल पर 10 मार्च को ही रोक लगा दी गई थी।
स्पैनिश मल्टीमीडिया ग्रुप मीडियाप्रो के CEO जोमी रोरेस ने अनुमान लगाया है कि तीन महीने के समय में ला-लीगा को दोबारा शुरु कराया जा सकेगा।
उन्होंने कहा, "मैं फुटबॉल की जुलाई में वापसी की उम्मीद करता हूं। निश्चित तौर पर यह दर्शकों के बिना होगी, लेकिन सबसे पहले प्री सीजन का होना जरूरी है।"
संभावना
एक और खिलाड़ी मिला पॉजिटिव तो खत्म हो जाएगा सीजन
वलेंसिया, एस्पान्यौल और अलावेस के खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
रोरेस ने कहा है कि यदि किसी और खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो फिर 2019-20 सीजन की समाप्ति हो सकती है।
उन्होंने कहा, "यदि किसी खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है। मान लीजिए कि 20 जुलाई को कोई खिलाड़ी पॉजिटिव पाया जाता है तो फिर हमें सीजन को अलविदा कहना होगा।"
2019-20 सीजन
सीजन समाप्त कराना है स्पैनिश फेडरेशन की प्राथमिकता
स्पैनिश फुटबॉल फेडरेशन (RFEF) ने हाल ही में दावा किया था कि जहां तक संभव होगा हम इस सीजन को समाप्त कराने की कोशिश करेंगे।
RFEF के प्रेसीडेंट लुईस रुबियालेसस ने कहा था, "सीजन का समाप्त कराना हमारी प्राथमिकता है। हम केवल टीमों को रेलीगेट नहीं कर सकते हैं। सैकड़ों टीमें हैं जो सीजन को खत्म करने का इंतजार कर रही हैं।"
उन्होंने कहा कि जब देश रिकवर हो जाएगा तब हम कोशिश कर सकते हैं।
जानकारी
ला-लीगा में खेले जाने हैं 11 मैच
ला-लीगा के वर्तमान सीजन में अभी भी 11 मैच खेले जाने हैं। दो अंकों की बढ़त के साथ बार्सिलोना अंक तालिका में पहले स्थान पर है। रेलिगेशन के लिए चल रही लड़ाई भी बैलेंस में है।
कोरोना का प्रभाव
कोरोना से प्रभावित हुआ है खेल जगत
इस साल जुलाई में जापान में होने वाला ओलंपिक 2020 अब जुलाई 2021 से शुरु कराया जाएगा।
यूरोप की टॉप-5 लीग्स निलंबित चल रही हैं और फिलहाल इनके शुरु होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।
UEFA ने अपने सभी मुकाबले निलंबित करने के साथ ही यूरो 2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया है।
इसके अलावा कोपा अमेरिका को भी एक साल के लिए स्थगित किया जा चुका है।