
पहला टेस्ट: काइल जैमीसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार झटके 4 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने बे-ओवल में 2 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की दूसरी पारी में उम्दा गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।
यह उनके टेस्ट करियर का चौथा और प्रोटियाज टीम के खिलाफ पहला 4 विकेट हॉल है। उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट चटकाए थे।
उनकी गेंदबाजी के कारण ही कीवी टीम ने मेहमान टीम को चौथे दिन 281 रन से हरा दिया।
गेंदबाजी
ऐसी रही जैमीसन की गेंदबाजी
जैमीसन ने 68 रन के कुल टीम स्कोर पर रेनार्ड वेन टोंडर (31) को कैच आउट कराते हुए अपने विकेटों का खाता खोला था।
इसके बाद उन्होंने जुबरे हम्जा (36), डेविड बेडिंघम (87) और कीगन पीटरसन (16) को भी पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने 17 ओवर में 51 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए। इस दाैरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके। उनकी गेंदबाजी का मेहमान टीम के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।
करियर
कैसा रहा है जैमीसन का टेस्ट करियर?
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैमीसन ने कीवी टीम की ओर से 19 टेस्ट मैच खेले हैं। 36 पारियों में उन्होंने 19.73 की औसत और 2.66 की किफायती इकॉनमी रेट से 80 विकेट लिए हैं।
वह टेस्ट क्रिकेट में 5 बार पारी 5 विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। 48 रन देकर 6 विकेट उनका एक पारी में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 432 टेस्ट रन बनाए हैं।