Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम भारत: काइल जैमीसन ने इस प्लान के साथ लिया विराट कोहली का विकेट

न्यूजीलैंड बनाम भारत: काइल जैमीसन ने इस प्लान के साथ लिया विराट कोहली का विकेट

Feb 21, 2020
06:18 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड और भारत के बीच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमीसन के नाम रहा। जैमीसन ने अपने पहले ही मैच में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और हनुमा विहारी के विकेट झटके। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जैमीसन ने बताया कि उन्होंने किस तरह कोहली को अपना शिकार बनाया। जैमीसन अब तक 38 रन देकर तीन विकेट ले चुके हैं।

बातचीत

पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए सपने जैसे रहे हैं- जैमीसन

छह फीट आठ इंच लंबे दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमीसन ने कहा, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए सपने जैसे रहे हैं। मैं अपने और टीम के लिए बहुत खुश हूं।" उन्होंने आगे कहा, "विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और भारत के लिए महत्वपूर्ण भी। उनको जल्द आउट करना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि थी। शुरुआत में ही दो विकेट लेना काफी खास रहा।"

अतिरिक्त उछाल

मेरे कद के कारण मुझे अतिरिक्त उछाल मिल रहा था- जैमीसन

जैमीसन का मानना है कि पिछले कुछ वक्त में कोहली की ऑफ-स्टंप के बाहर वाली लाइन की समस्या पर काफी बात की गई है। इस तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, "कोहली ने दुनियाभर में बहुत रन बनाए हैं। इसलिए उन्हें सिर्फ एक प्लान के साथ गेंदबाज़ी करना सही नहीं है। मैं सरलता में विश्वास रखता हूं। मेरा प्लान उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंद खिलाना था। मेरे लंबे कद के कारण मुझे पिच से अतिरिक्त उछाल मिल रहा था।"

प्लान

इस तरह कोहली को आउट करने में कामयाब हुए जैमीसन

जैमीसन ने कहा, "मैंने पिच के असेस करने के बाद उन्हें ऑफ स्टंप की लाइन में अधिक खिलाने का प्लान बनाया। गति, उछाल और स्विंग से मुझे काफी मदद मिली, जिससे मेरा काम आसान हो गया।" उन्होंने आगे कहा, "अपने लंबे कद के कारण मैं अधिक फुल गेंद डाल सकता हूं, क्योंकि मुझे अधिक उछाल मिलती है। मैं बल्लेबाज़ों को फ्रंट-फुट से खेलने के लिए प्रतिबद्ध करने की कोशिश करता हूं, जिससे एज लगने के चांस बनते हैं।"

वनडे सीरीज़

तीसरे वनडे में भी जौमीसन ने लिया था कोहली का विकेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मैच में काइल जैमीसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में जैमीसन ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 42 रन देकर दो विकेट झटके थे। इसके बाद तीसरे वनडे में जैमीसन ने ही कोहली का विकेट चटकाया था। पहले टेस्ट की तरह वनडे सीरीज़ में भी भारतीय बल्लेबाज़ जैमीसन के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए थे।

जानकारी

पहले दिन भारत ने गवाएं अपने पांच विकेट

बारिश की खलल के कारण पहले टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 55 ओवर का ही खेल हो पाया। इस दौरान भारत ने 122 रनों के भीतर अपने पांच विकेट गवां दिए। ऋषभ पंत (10*) और अजिंक्य रहाणे (32*) क्रीज़ पर मौजूद हैं।