LOADING...
भारत के खिलाफ वनडे में डेब्यू कर सकता है न्यूजीलैंड का यह खतरनाक तेज गेंदबाज

भारत के खिलाफ वनडे में डेब्यू कर सकता है न्यूजीलैंड का यह खतरनाक तेज गेंदबाज

लेखन Neeraj Pandey
Jan 29, 2020
08:08 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड और भारत की टीमें फिलहाल टी-20 सीरीज़ में आमने-सामने हैं और भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज़ में 3-0 की अपराजेय बढ़त ले ली है। टी-20 सीरीज़ की समाप्ति के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भी भिड़ेंगी। 5 फरवरी से शुरु हो रही वनडे सीरीज़ में न्यूजीलैंड के लिए एक 25 वर्षीय तेज गेंदबाज अपना वनडे डेब्यू कर सकता है। आइए जानें कौन है यह गेंदबाज़।

कवर

मुख्य गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में कवर होंगे जेमिसन

लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट के रूप में न्यूजीलैंड के तीन मुख्य तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में चोटिल हुए थे। किवी टीम के सिलेक्टर गेविन लार्सन ने बताया कि युवा जेमिसन वनडे सीरीज़ में कवर होंगे। उन्होंने कहा, "हमारे तेज गेंदबाजों की चोट की समस्या को देखते हुए हम चाहते हैं कि जेमिसन सफेद गेंद की क्रिकेट पर ध्यान लगाएं। जरूरत पड़ने पर वनडे सीरीज़ में उनका इस्तेमाल किया जाएगा।"

प्रदर्शन

इंडिया-ए के खिलाफ शानदार रहा था जेमिसन का प्रदर्शन

जेमिसन ने हाल ही में इंडिया-ए के खिलाफ हुए तीन अनाधिकृत वनडे मैचों में हिस्सा लिया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 49 रन देकर चार विकेट लिए और तीन मैचों में कुल छह विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इंडिया-ए के खिलाफ होने वाले अनाधिकृत चार दिवसीय मुकाबले के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। वह फोर्ड ट्रॉफी में सफेद गेंद की क्रिकेट खेलेंगे।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया

कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया गए थे जेमिसन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई न्यूजीलैंड टीम जब चोटिल गेंदबाजों की समस्या से जूझ रही थी तब जेमिसन को कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया था। भले ही उन्हें दोनों ही अंतिम टेस्ट मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली, लेकिन वह कोचिंग स्टॉफ को प्रभावित करने में कामयाब रहे। इसके बाद यदि उन्हें वनडे टीम में शामिल किया जाता है तो उनके लिए माहौल काफी जाना-पहचाना होगा।

Advertisement

करियर

इस प्रकार का रहा है जेमिसन का अब तक का करियर

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेमिसन ने 2014 में अपना फर्स्ट-क्लास और लिस्ट-ए डेब्यू किया था। 25 फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 72 विकेट लेने के अलावा 470 रन भी बनाए हैं। लिस्ट-ए में खेले 26 मैचों में जेमिसन ने 33 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 5.44 की रही है। 2016 में टी-20 डेब्यू करने के बाद से अब तक 29 टी-20 में वह 46 विकेट ले चुके हैं।

Advertisement