Page Loader
IPL 2020: CSK से हारकर लीग से बाहर हुई KXIP, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

IPL 2020: CSK से हारकर लीग से बाहर हुई KXIP, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Nov 01, 2020
07:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को नौ विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही KXIP लीग से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी KXIP ने दीपक हूडा (62*) की बदौलत 153/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए CSK ने रुतुराज गायकवाड़ (62*) की बदौलत मैच जीता। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।

रुतुराज गायकवाड़

CSK के लिए लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने रुतुराज

रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी को जारी रखा है और अर्धशतक की हैट्रिक लगाई। CSK के लिए लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं। गायकवाड़ ने 49 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके तथा एक छक्का शामिल रहे। उन्होंने RCB के खिलाफ 51 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाकर अपना पहला IPL अर्धशतक लगाया था। इसके बाद KKR के खिलाफ उन्होंने 53 गेंदों में 72 रन बनाए थे।

दीपक हूडा

दो अर्धशतकों के बीच दूसरे सबसे अधिक पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने हूडा

दीपक हूडा जब बल्लेबाजी करने आए थे तो KXIP 11.5 ओवर्स में चार विकेट गंवाकर 72 रन ही बना सकी थी। हूडा ने एक छोर संभाले रखा और 30 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 153 के स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 48 पारियों के बाद अर्धशतक लगाया है और दो अर्धशतक के बीच दूसरे सबसे अधिक पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हूडा ने इससे पहले 2015 में अर्धशतक लगाया था।

जानकारी

इस सीजन छठे नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने हूडा

हूडा (62*) ने तीन चौके और चार छक्के वाली अपनी पारी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खेली। इस सीजन छठे नंबर पर वह सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

डू प्लेसी

डू प्लेसी ने बनाए IPL करियर में एक सीजन में अपने सबसे अधिक रन

फाफ डू प्लेसी ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। उन्होंने इस सीजन की 13 पारियों में 40.81 की औसत के साथ 449 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे। यह डू प्लेसी द्वारा एक IPL सीजन में बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। उन्होंने 2012 में 398 और 2019 में 396 रन बनाए थे।

लेखा-जोखा

इस तरह CSK ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी KXIP ने छठे ओवर में 48 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। हालांकि, अगले 11 ओवर्स में टीम केवल 60 रन ही बना सकी और उन्होंने चार विकेट भी गंवाए। लुंगी न्गीदी ने CSK के लिए सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। स्कोर का पीछा करते हुए CSK ने 9.5 ओवर्स में 82 रन जोड़े। रुतुराज (62*) के अलावा फाफ डू प्लेसी (48) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जित दिला दी।