#RRvKXIP: गेल की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजी की बदौलत KXIP ने RR को दी मात
क्या है खबर?
IPL 2019 के चौथे मैच में KXIP ने राजस्थान को 14 रनों से हरा दिया।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पंजाब ने गेल (79) और सरफराज (46) की बढ़िया बल्लेबाजी की बदौलत 184 रन बनाए थे।
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को जोस बटलर और अजिंक्या रहाणे ने बढ़िया शुरुआत दिलाई।
हालांकि, बटलर के 69 रनों की शानदार पारी के बावजूद भी राजस्थान को मुकाबले में मात झेलनी पड़ी।
क्रिस गेल
गेल ने पूरे किए IPL में सबसे तेज 4,000 रन
सीजन के पहले मुकाबले में क्रिस गेल का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 47 गेंदों में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
पारी के शुरुआत में ही गेल ने IPL में अपने 4,000 रन भी पूरे किए और डेविड वॉर्नर के बाद ऐसा करने वाले वह दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं।
IPL में गेल सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 112 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और वॉर्नर (114) तथा कोहली (128) को पीछे छोड़ा।
सरफराज खान
सरफराज ने बनाया IPL का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर
पहले ओवर में ही लोकेश राहुल का विकेट गंवाने के बाद पंजाब के लिए गेल और मयंक अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की।
अग्रवाल के आउट होने के बाद युवा सरफराज ने मैदान में कदम रखा और गेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की।
सरफराज ने छह चौकों और एक छक्के की बदौलत 29 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए जो उनका IPL में सर्वश्रेष्ठ स्कोर हो गया है।
अर्धशतक
पंजाब के खिलाफ बटलर ने जड़ा लगातार चौथा अर्धशतक
10 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 43 गेंदों में 69 रन बनाने वाले जोस बटलर का यह पंजाब के खिलाफ लगातार चौथा अर्धशतक था।
IPL में एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगातार सात अर्धशतक लगाए हैं।
वॉर्नर ने ही पंजाब के खिलाफ भी सबसे ज़्यादा लगातार छह अर्धशतक लगाए हैं।
बटलर
IPL में 'मांकड़ आउट' होने वाले पहले खिलाड़ी बने बटलर
पारी के 13वें ओवर में आर. अश्विन ने गेंद फेंकने से पहले ही बटलर को नॉन-स्ट्राइक एंड पर क्रीज़ से बाहर पाया और उन्होंने गिल्लियां बिखेर कर मांकड़ आउट की अपील कर दी।
थर्ड अंपायर ने बटलर को आउट करार दिया और वह IPL में इस तरह आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने।
इसके पहले 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले में सचित्रा सेनानायके ने एक चेतावनी देने के बाद बटलर को इसी तरीके से आउट किया था।