कुशल मेंडिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27वीं बार शून्य पर आउट, नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में 374 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम को शुरुआत में ही दो झटके लगे। इनमें से एक विकेट कुशल मेंडिस का रहा जो अपना खाता भी नहीं खोल सके। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेंडिस 27वीं बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। मेंडिस के डेब्यू से लेकर अब तक वह संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
मेंडिस के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो भी मेंडिस के डेब्यू से अब तक 27 बार शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। मोईन अली (25) और कगिसो रबाडा (24) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बता दें मेंडिस ने जून 2016 में वनडे डेब्यू किया था। मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (113), रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) की शानदार पारियों की बदौलत 373/7 का स्कोर बनाया है।