WWE रॉयल रंबल: रिंग में उतर सकते हैं एंगल, सीना ने ट्वीट करके दी जानकारी
रॉयल रंबल के लिए बस तीन दिन का समय बचा है और इसे लेकर रेसलिंग फैंस के बीच खासा उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस पे-पर-व्यू ने हमेशा अपने फैंस को चौंकाने का काम किया है क्योंकि इसे बड़े मैचों के लिए जाना जाता है। रॉयल रंबल के लिए हर दिन कुछ न कुछ नई खबरें आ रही हैं और इस बार की खबर ने रेसलिंग फैंस की खुशी को दोगुना कर दिया है। जानिए क्या है वह खबर।
रॉयल रंबल में उतर सकते हैं एंगल- पेइसिच
WWE के हाल ऑफ फेमर और ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता रॉयल रंबल पर उतर सकते हैं। हाल ही में नो होल्ड्स बार्ड पोडकास्ट पर जो पेइसिच ने कहा, "जैसा कि मैंने सुना है कर्ट एंगल रॉयल रंबल पर होंगे। एंगल रॉयल रंबल पर जरूर होंगे।" इसके बाद से ही रेसलिंग फैंस के बीच में उत्साह का लेवल काफी ज़्यादा बढ़ गया है। यदि एंगल रॉयल रंबल पर उतरते हैं तो यह कंपनी के लिए काफी अच्छा साबित होगा।
दिसंबर 17 से ही WWE टीवी पर नहीं दिखे हैं एंगल
कर्ट एंगल को रॉ का जनरल मैनेजर बना दिया गया है और इसी वजह से वह रिंग में काफी कम दिखाई देते हैं। रेसलमेनिया 34 पर रोंडा राउज़ी के साथ टीम बनाकर उन्होंने ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के खिलाफ मुकाबला लड़ा था। एंगल को आखिरी बार WWE टीवी पर 17 दिसंबर, 2018 को बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हैंडीकैप मैच में देखा गया था। पूर्व WWE चैंपियन भी रिंग में उतरने के लिए बेकरार होंगे।
यह एंगल का आखिरी रॉयल रंबल हो सकता है
कर्ट एंगल ने पिछले हफ्ते बैरन कॉर्बिन के खिलाफ वन ऑन वन मुकाबले में वापसी करके लोगों को काफी चौंका दिया था। उन्होंने अचानक से बैरन कॉर्बिन के खिलाफ उतरने का निर्णय लिया जिससे कॉर्बिन भी चौंक गए थे लेकिन एंगल यह मुकाबला जीत नहीं सके। एंगल ने हाल ही में संकेत दिए थे कि वह संन्यास लेने से पहले रॉयल रंबल में उतरना चाहते हैं तो यह उनका आखिरी रंबल मुकाबला हो सकता है।
जॉन सीना ने किया भावुक ट्वीट
रॉयल रंबल के लिए मात्र तीन दिन का समय बचा है और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना चोट से जूझ रहे हैं। सीना के रॉयल रंबल में उतरने पर संशय बना हुआ है। सीना अपने ट्वीट में लिखा, "चोटिल होना जिंदगी का हिस्सा है लेकिन लोग कहते हैं कि यह कितने गलत समय पर हुआ। क्या कोई बता सकता है कि चोटिल होने के लिए कोई समय सही होता है क्या?"