
फखर जमान के लिए मुसीबत बने कुलदीप यादव, 3 पारियों में 3 बार किया आउट
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण के तीसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 228 रन से मात दी।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 3.10 की इकॉनमी से 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
उन्होंने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान (27 रन) को बोल्ड किया। फखर के लिए कुलदीप मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं।
प्रदर्शन
वनडे में फखर को 3 बार आउट कर चुके हैं कुलदीप
फखर का 3 वनडे पारियों में कुलदीप से सामना हुआ है और हर बार कुलदीप ने उनका विकेट चटकाया है।
कुलदीप की 33 गेंदों पर फखर ने 29 रन बनाए हैं। इस दौरान 17 गेंदें डॉट रहीं, साथ ही फखर ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया।
कुलदीप के खिलाफ फखर की औसत 9.7 की और स्ट्राइक रेट 87.9 की रही है। कुलदीप ने साल 2018, 2019 और 2023 में फखर का विकेट चटकाया है।
प्रदर्शन
वनडे में कुलदीप का प्रदर्शन
फखर के अलावा कुलदीप ने आगा सलमान (23), इफ्तिखार अहमद (23), शादाब खान (6) और फहीम अशरफ (4) को पवेलियन भेजा।
कुलदीप के अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली।
कुलदीप ने अपने करियर में 87 वनडे खेले हैं। इस दौरान 84 पारियों में उन्होंने 26.04 की औसत और 5.12 की इकॉनमी से 146 विकेट झटके हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 विकेट है। उन्होंने वनडे में दूसरी बार 5 विकेट चटकाए हैं।