जानिए क्यों भारतीय टीम के लिए विश्व कप में ज़रूरी हैं कुलदीप यादव
क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ इस साल 30 मई से शुरू होगा। इंग्लैंड में होने वाले ICC विश्व कप के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। हर टीम इस महाकुंभ में अपने बेस्ट खिलाड़ियों को खिलाना चाहती है और इसी को देखते हुए खिलाड़ियों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विश्व कप में भारतीय टीम की बात करें तो कुलदीप यादव भारत के सबसे मुख्य हथियार साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं क्यों।
विदेश में घातक साबित होते हैं कुलदीप
वनडे में कुलदीप के नाम 39 मैचों में 77 विकेट हैं। लेकिन उनके प्रदर्शन को अगर भारत और भारत के बाहर के आधार पर देखा जाए तो पता चलेगा कि कुलदीप भारत के बाहर ज़्यादा घातक साबित होते हैं। भारत के बाहर कुलदीप ने 28 मैचों में 57 विकेट लिए हैं। वहीं घर में कुलदीप के नाम 11 मैचों में 20 विकेट हैं। इंग्लैंड में कुलदीप के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने तीन वनडे में 9 विकेट लिए हैं।
कुलदीप के नाम है एक बेहद खास रिकॉर्ड
कुलदीप यादव विश्व के उन चुनिंदा गेंदबाज़ों में से एक हैं, जिनके नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। भारत के लिए ऐसा करने वाले कुलदीप दूसरे गेंदबाज़ हैं। कुलदीप से पहले भुवनेश्वर कुमार ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
कम समय में भारत के लीड स्पिनर बन गए हैं कुलदीप यादव
सीमित ओवरों की क्रिकेट में कम समय में कुलदीप यादव भारत के लीड स्पिनर बन गए हैं। पिछले साल वनडे क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो कुलदीप ने वनडे की 19 पारियों में 45 विकेट लिए थे और 2018 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे थे। वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में कुलदीप ने पिछले साल सिर्फ 9 मैचों में 21 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था।
ये गुण कुलदीप को बनाते हैं खास गेंदबाज़
कुलदीप यादव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही बल्लेबाज़ों के लिए पहले बने हुए हैं। कुलदीप गेंद को स्पिन कराने के लिए मतलब गेंद को घुमाने के लिए उंगलियों का नहीं बल्कि कलाई का उपयोग करते हैं, जिससे बल्लेबाज़ों को उनके एक्शन से गेंद को समझने में दिक्कत होती है। इसीलिए ऐसे गेंदबाज़ों को चाइनामैन गेंदबाज़ कहा जाता है। इसी विशेषता के कारण विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में कुलदीप भारत के मुख्य हथियार साबित हो सकते हैं।
इंग्लैंड कंडीशंस में कारगार साबित हो सकते हैं कुलदीप
विश्व कप के दौरान इंग्लैंड में काफी गर्मी होगी और पिचे भी सूखी होंगी। ऐसे में कुलदीप का गेंद घूमेगा भी और ड्रिफ्ट भी करेगा। उन परिस्थितियों में कुलदीप को खेल पाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होगा। कुलदीप गेंद को अच्छे से रोल कर कलाई से घुमाते हैं। ऐसे में उनका गेंद काफी रुक कर आएगा। जिससे उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड कंडीशंस में कुलदीप बल्लेबाज़ों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकते हैं।