कुलदीप यादव का ICC वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में निराशजनक रहा है प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उतरी।
इसमें ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए और प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।
उन्होंने 8 ओवर में 44 रन खर्च किए। बड़ी बात है कि कुलदीप का ICC वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है।
आंकड़े
कुलदीप का ICC वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में प्रदर्शन?
कुलदीप यादव अपने वनडे करियर में ICC वनडे टूर्नामेंट के 3 नॉकआउट मैचों में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन वह इस दौरान केवल 1 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
यह एकमात्र विकेट उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हासिल किया था।
उन्होंने इन 3 मैचों में कुल 28 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें वह 156 की बेहद ही खराब औसत से 1 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं।
करियर
कैसा रहा है कुलदीप का वनडे क्रिकेट करियर?
कुलदीप ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 112 मैचों की 109 पारियों में 26.51 की औसत और 5 की इकॉनमी से 179 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 विकेट का रहा है।
ICC वनडे टूर्नामेंट में वह 33 मैचों में 28.53 की ऑसत और 4.50 की इकॉनमी से 45 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
इसमें एक बार 4 और एक बार 5 विकेट हॉल शामिल है।