
वेस्टइंडीज बनाम भारत: कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने झटके 7 विकेट, बनाया खास रिकॉर्ड
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
रविंद्र जडेजा ने 6 ओवर में 6.20 की इकॉनमी से 37 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके साथ ही इस भारतीय जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
यह बाएं हाथ के स्पिनर्स की पहली ऐसी भारतीय जोड़ी है जिसने किसी वनडे मुकाबले में 7 विकेट लिए हैं।
रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ वनडे में वेस्टइंडीज ने बनाया दूसरा न्यूनतम टीम स्कोर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम महज 23 ओवर में 114 रन पर सिमट गई।
भारत के खिलाफ वनडे में वेस्टइंडीज का यह दूसरा सबसे न्यूनतम टीम स्कोर है। 2018 में तिरुवनंतपुरम में वेस्टइंडीज ने 104 रन बनाए बनाए थे।
भारत के खिलाफ वनडे में वेस्टइंडीज के अन्य न्यूनतम स्कोर की बात करें तो 1997 में पोर्ट ऑफ स्पेन में टीम 121 रन, 1993 में कोलकाता में 123 रन और 1991 में पर्थ में 126 रन बना सकी थी।