LOADING...
कुलदीप यादव ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में किया है शानदार प्रदर्शन, जानिए आंकड़े 
कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

कुलदीप यादव ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में किया है शानदार प्रदर्शन, जानिए आंकड़े 

Aug 09, 2023
08:16 pm

क्या है खबर?

एशिया कप क्रिकेट का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। इस बार ये टूर्नामेंट 2 देशों में खेला जाने वाला है। 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे और 9 मैच श्रीलंका में होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी। कुलदीप वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

एशिया कप

एशिया कप में कैसा रहा है कुलदीप का प्रदर्शन?

भारत ने आखिरी बार एशिया कप साल 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। उस समय कुलदीप टीम का हिस्सा थे और 2018 का एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला गया था। कुलदीप ने 6 मैच खेले थे और 23.70 की शानदार औसत के साथ 10 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.08 की रही थी। इसी एशिया कप में कुलदीप ने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड किया था, जिसका वीडियो आज भी वायरल होता है।

2023 के आंकड़े

साल 2023 में किया है शानदार प्रदर्शन 

कुलदीप एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में नहीं खेल पाए हैं। अगर साल 2023 के वनडे क्रिकेट की बात करें तो उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने 11 मैच खेले हैं और 17.18 की उम्दा औसत के साथ 22 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 4.87 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/6 का रहा है। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया है।

प्रदर्शन 

एशिया में कैसा रहा है कुलदीप का प्रदर्शन (वनडे)? 

एशिया महाद्वीप पर कुलदीप ने पहला वनडे मैच साल 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक 47 मैच खेले हैं और 29.77 की औसत से 75 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.45 की रही है। वह एक बार भी 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब नहीं हो पाए है। हालांकि, उन्होंने 1 ही बार 4 विकेट हॉल लिया है और एशिया में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 का रहा है।

वनडे करियर

कुलदीप के वनडे करियर पर एक नजर 

कुलदीप ने अपना पहला वनडे क्रिकेट मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 84 वनडे मैच खेले हैं और 26.55 की औसत के साथ 141 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.16 की रही है। उन्होंने 6/25 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 6 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।