Page Loader
एशिया कप 2018 के बाद भारत के लिए कुलदीप यादव ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
कुलदीप यादव इस समय शानदार फॉर्म में हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

एशिया कप 2018 के बाद भारत के लिए कुलदीप यादव ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट

Aug 20, 2023
08:09 pm

क्या है खबर?

एशिया कप क्रिकेट 2023 का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया जा रहा है। 30 अगस्त से इसका आगाज होगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है। आखिरी बार 2018 में भारत ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया गया था। कुलदीप यादव साल 2018 एशिया कप के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

आंकड़े

साल 2018 के एशिया कप के बाद कुलदीप का प्रदर्शन 

एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर, 2018 को खेला गया था। इसके बाद कुलदीप ने 55 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 31.06 की औसत और 5.43 की इकॉनमी रेट के साथ 83 विकेट झटके हैं। इस बीच वह 4 मैचों में 4 विकेट भी ले चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। हाल में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने यह प्रदर्शन किया था।

एशिया कप

साल 2018 के एशिया कप में कुलदीप ने किया था शानदार प्रदर्शन 

साल 2018 की एशिया कप टीम का हिस्सा कुलदीप भी थे। उन्होंने 6 मैच खेले थे और 23.70 की शानदार औसत के साथ 10 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.08 की रही थी। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। दूसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह थे। उन्होंने एशिया कप 2018 में 8 विकेट झटके थे। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ये खिताब अपने नाम किया था।

जानकारी

भारत के लिए दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी 

कुलदीप भारत के लिए वनडे में दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने सिर्फ 24 वनडे में ये कारनामा किया था। भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट अजीत अगरकर ने लिए हैं। उन्होंने 23 मैच में ये रिकॉर्ड बनाया था।

एशिया

एशिया में कैसा रहा है कुलदीप का प्रदर्शन?

एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। एशिया महाद्वीप पर कुलदीप ने अब तक 47 मैच खेले हैं और 29.77 की औसत से 75 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.45 की रही है। वह एक बार भी 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब नहीं हो पाए है। हालांकि, उन्होंने 1 ही बार 4 विकेट हॉल लिया है और एशिया में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 विकेट का रहा है।

वनडे

वनडे क्रिकेट में कुलदीप के आंकड़ों पर नजर

कुलदीप ने भारत के लिए 84 वनडे खेले हैं और 26.55 की शानदार औसत के साथ 141 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 का रहा है और उन्होंने 6 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। रोहित की कप्तानी में वनडे क्रिकेट में कुलदीप का प्रदर्शन और भी कमाल का रहा है। उन्होंने 17 मैच खेले हैं और 18.35 की शानदार औसत के साथ 31 विकेट झटके हैं।