LOADING...
कुलदीप यादव का एशिया के बाहर भी रहा है शानदार प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीका की धरती पर करना चाहेंगे शानदार प्रदर्शन (तस्वीर:एक्स/@ICC)

कुलदीप यादव का एशिया के बाहर भी रहा है शानदार प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े

Dec 08, 2023
04:18 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इसमें भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उन्होंने विभिन्न परिस्थितियों में खुद को साबित किया है। एशिया के अधिकांश स्पिनर जहां महाद्वीप के बाहर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं, वहीं कुलदीप का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। आइए एशिया के बाहर उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

औसत

कुलदीप की एशिया के बाहर है सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने एशिया महाद्वीप के बाहर 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए कुल 28 विकेट अपने नाम किए हैं। एशिया के बाहर कम से कम 25 विकेट लेने वाले पूर्ण-सदस्यीय देशों के गेंदबाजों में उनकी औसत (11.60) सर्वश्रेष्ठ है। श्रीलंका के अजंता मेंडिस इस मामले में 12.93 के औसत के साथ दूसने नंबर पर काबिज हैं। अन्य भारतीयों में अर्शदीप सिंह की औसत 17.9 की रही है।

इकॉनमी

एशिया के बाहर कुलदीप की है तीसरी सबसे अच्छी इकॉनमी

एशिया के बाहर 25 या अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कुलदीप का इकॉनमी रेट 5.96 की है, जो न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी (5.35) और मेंडिस (5.83) के बाद तीसरे नंबर पर है। इस बीच, कुलदीप ने इस प्रारूप में एकमात्र 5 विकेट हॉल (5/24) इंग्लैंड की धरती पर हासिल किया है। उनके नाम आयरलैंड में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

उपलब्धि

कुलदीप है सबसे तेज़ 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय

कुलदीप ने इस साल अपने 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने 30 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। वह 32 मैचों में 6.62 की इकॉनमी से 52 विकेट हासिल कर चुके हैं। रोचक यह है कि 28 वर्षीय खिलाड़ी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूर्ण सदस्यीय देशों के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (14.57) है। उन्होंने इस साल 7 टी-20 मैचों में 8 विकेट लिए हैं।

जानकारी

कुलदीप का साल 2023 में रहा है बेहतरीन प्रदर्शन

कुलदीप इस साल सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस साल में 35 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19.53 की औसत से 56 विकेट झटके हैं। वह अगले साल होने वाले ICC टी-20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहेंगे।

सफलता

कुलदीप के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 250 विकेट भी पूरे

वनडे विश्व कप 2023 के दौरान कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 250 विकेट पूरे किए थे। वह ऐसा करने वाले 19वें भारतीय गेंदबाज बने थे। उन्होंने 138वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। कुलदीप ने वनडे में 167 विकेट के अलावा टेस्ट में 34 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 52 विकेट लिए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले (953) हैं। सूची में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन (717) और तीसरे पर हरभजन सिंह (707) हैं।