वनडे में कुलदीप यादव ने विदेशों में किया है कमाल का प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। उनके उम्दा प्रदर्शन के चलते ही वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 114 रन पर सिमट गई और भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए उनके विदेशों में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
पहले वनडे में कुलदीप की गेंदबाजी का विपक्षी टीम के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए डोमिनिक ड्रेक्स (3) को LBW करते हुए अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने यानिक कैरिया (3), जेडेन सील्स (0) और शाई होप (43) को अपना शिकार बनाया। कुलदीप ने महज 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 6 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने 2 ओवर मेडन भी किए।
विदेशों में शानदार रहे हैं कुलदीप के आंकड़े
विदेशी और तटस्थ मैचों को मिलाकर कुलदीप ने कुल 46 वनडे मैचों में 4.74 की शानदार इकॉनमी रेट से 79 विकेट लिए हैं। जून 2017 में कुलदीप ने अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उनके वनडे डेब्यू करने से अब तक की अवधि में केवल राशिद खान (104), मुजीब उर रहमान (86) और युजवेंद्र चहल (85) ने उनसे अधिक विकेट लिए हैं। इन खिलाड़ियों में राशिद के बाद कुलदीप का दूसरा सबसे बेहतर औसत (24.30) है।
कुलदीप का विभिन्न देशों में प्रदर्शन
कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर सिर्फ 6 वनडे मैचों में 17 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड की धरती पर उनके नाम 15 विकेट हैं। 28 वर्षीय इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड और UAE में क्रमशः 5 और 6 वनडे मैच खेले हैं। इन दोनों देशों में उनके नाम 10-10 विकेट हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (3 विकेट), बांग्लादेश (1), श्रीलंका (5) और जिम्बाब्वे (3) में अब तक कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ा है।
वेस्टइंडीज में कुलदीप ने लिए हैं 15 विकेट
कुलदीप ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार 4 विकेट लिए। उन्होंने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 17 मैचों में 21.83 की औसत से 30 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज में उन्होंने 8 वनडे मैचों में 15.06 की औसत से 15 विकेट लिए हैं।
कुलदीप के वनडे करियर पर एक नजर
अब तक भारत में कुलदीप ने 36 वनडे खेले हैं, जिसमें 29.98 की औसत से 59 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 5.81 रहा है। घरेलू क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। अपने वनडे करियर में उन्होंने 82 मैचों में 26.73 की औसत और 5.20 की इकॉनमी रेट के साथ 138 विकेट ले लिए हैं। वह 1 बार 6 विकेट भी ले चुके हैं।