Page Loader
WTC फाइनल: टेस्ट क्रिकेट में निराशाजनक रहा है केएस भरत का प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
भरत ने टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है (तस्वीर: ट्विटर/@KonaBharat)

WTC फाइनल: टेस्ट क्रिकेट में निराशाजनक रहा है केएस भरत का प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े

Jun 09, 2023
04:15 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के तीसरे दिन की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम को छठा झटका लगा। श्रीकर भरत (5) को स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड किया। वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। टेस्ट में भरत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने अब तक 5 टेस्ट की 7 पारियों में 106 रन बनाए हैं। 9 फरवरी, 2023 को भरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक सभी टेस्ट कंगारू टीम के खिलाफ ही खेले हैं।

प्रदर्शन

टेस्ट में कैसा रहा है भरत का प्रदर्शन?

डेब्यू टेस्ट में भरत ने 8 रन बनाए थे। दिल्ली में खेले दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में नाबाद 23 रन बनाए थे। इंदौर टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 3 रन बनाए थे। अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भरत ने पहली पारी में 44 रन बनाए थे। भरत ने टेस्ट में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन है।