जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम में दिखेगा यह युवा विकेटकीपर, धोनी को मानता है गुरु
2014 में एमएस धोनी के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने कई विकेटकीपरों को टीम में मौका दिया है। इस बीच कार्तिक, नमन ओझा, साहा, पार्थिव पटेल और ऋषभ पंत सफेद जर्सी में भारत के लिए खेलते दिखे हैं, लेकिन जल्द ही इस सूची में एक और नाम जुड़ने वाला है। बॉल ब्वॉय से विकेटकीपर बना यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चुपचाप भारतीय टीम के दरवाज़े पर निरंतर दस्तक दे रहा है।
बॉल ब्वॉय के रूप में भरत ने देखी थी धोनी की ऐतिहासिक पारी
यह लगभग 14 साल पुरानी बात है, लेकिन केएस भरत इसे हमेशा याद करते रहते हैं। 2005 में जब युवा महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों की पारी खेलकर अपने आप को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया था। भरत ने 11 साल की उम्र में बाउंड्री लाइन से बॉल ब्वॉय के रूप में धोनी के उस प्रहार को बेहद करीब से देखा था। धोनी की उस पारी ने ही भरत में विकेटकीपर बनने के बीज बोए थे।
2007 टी-20 विश्व कप के बाद मैं धोनी का सबसे बड़ा फैन बन गया- भरत
धोनी की उस पारी के बारे में बात करते हुए भरत ने कहा, "उस मैच से पहले मुझे नहीं पता था कि वह (धोनी) कौन है। लेकिन उसके बाद से मैंने उन्हें फॉलो करना शुरु कर दिया।" उन्होंने आगे कहा, "इसके बाद जब 2007 में टी-20 विश्व कप में उन्होंने जिस तरह भारत का नेतृत्व किया, उसने मुझे उनका फैन बना दिया। उस जीत ने मुझे क्रिकेट को एक पेशे के रूप में आगे बढ़ाने में प्रेरित किया।"
19 साल की उम्र में भरत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किया डेब्यू
3 अक्टूबर, 1993 को जन्में केएस भरत ने सिर्फ 19 साल की उम्र में आंध्रा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया। रणजी ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भरत जल्द ही इंडिया-ए के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर पहली पसंद बन गए। पिछले 18 महीनों में भरत ने इंडिया-ए के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड की ए टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।
रणजी ट्रॉफी में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं केएस भरत
भरत ने 2015 में आंध्रा के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाया था। रणजी के इतिहास में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले भरत पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं। रणजी में शानदार प्रदर्शन के बाद भरत का चयन 2018 में इंडिया ब्लू के लिए हुआ। IPL के पिछले सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स ने भरत को 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले 18 महीनों में भरत ने इंडिया-ए के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।
एमएसके प्रसाद खुद कह चुके हैं कि भारतीय टीम मेें जगह बनाने के करीब हैं भरत
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद कहा था कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के बेहद करीब हैं। प्रसाद ने कहा था, "केएस भारत ने इंडिया 'ए' के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उसने पिछली तीन सीरीज़ में तीन शतक लगाए, और 50 शिकार किए। यह एक शानदार बात है। भरत टेस्ट टीम में जगह बनाने के बहुत करीब है।"
इंडिया 'ए' के लिए भारत ने किया था शानदार प्रदर्शन
भरत ने इंडिया 'ए' के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले एक साल में भरत ने 12 अनाधिकारिक टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 43 कैच और छह स्टंपिग के साथ बल्ले से 700 से ज्यादा रन बनाए। भरत ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की 'ए' टीमों के खिलाफ मैच खेले। भरत बल्ले से टेकनिकली साउंड होने के साथ-साथ बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं। इंडिया 'ए' के लिए खेलते हुए उन्होंने ऐसा कर के भी दिखाया है।
जल्द ही भारतीय टीम में दिखाई दे सकते हैं केएस भरत
केएस भरत की प्रतिभा की प्रशंसा चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के साथ-साथ कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी कर चुके हैं। भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन अभ्यास मैच में जिस तरह उन्होंने 57 गेंदो में 71 रनों की पारी खेली, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। भरत बेहतरीन बल्लेबाज़ के साथ-साथ शानदार विकेटकीपर भी हैं।
केएस भरत का घरेलू करियर
भरत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 69 मैचों में 37.58 की औसत से 3,909 रन बनाए हैं। जिसमें आठ शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भरत के नाम 232 कैच और 27 स्टंपिंग हैं। वहीं लिस्ट ए के 50 मैचों में भरत के नाम 28.10 की औसत से 1,349 रन हैं। जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए में भरत ने 54 कैच और 11 स्टंपिंग भी की हैं।