
टेस्ट डेब्यू के बाद भावुक हुए श्रीकर भरत, मां से गले लगकर किया खुशी का इजहार
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रीकर भरत को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया है। 29 साल के भरत को लंबे इंतजार के बाद भारत के लिए खेलने का मौका मिला है।
इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य स्टेडियम में मौजूद थे और भावुक भरत ने अपनी मां से गले लगते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। भरत को चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट कैप थमाई।
करियर
अच्छा रहा है भरत का फर्स्ट-क्लास करियर
भारत के लिए टेस्ट डेब्यू से पहले भरत 86 फर्स्ट-क्लास मैचों में लगभग 40 की औसत के साथ 4,707 रन बना चुके हैं। उन्होंने नौ शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। विकेटकीपिंग में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।
विकेट के पीछे भरत ने 35 स्टम्पिंग करने के साथ ही 296 कैच भी लपके हैं।
उन्हें लगातार इंडिया-A की टीम में मौका मिल रहा था। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह भारतीय टीम का हिस्सा भी थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
What a beautiful picture - KS Bharat's mother hugged him after knowing he'll debut for India. pic.twitter.com/QhxxHAvxBV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2023