
एयरपोर्ट पर रोके गए क्रुणाल पंड्या, तीन घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ
क्या है खबर?
मुंबई इंडियंस (MI) के साथ लगातार दूसरे सीजन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीतने वाले ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या की भारत वापसी अच्छी नहीं रही है।
दुबई से चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने वाले क्रुणाल को डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने रोक लिया था।
क्रुणाल के पास महंगी घड़ियां और कुछ सोने के सामान थे, जिनकी कीमत बाहर से लाए गए सामान के लिए तय किये गए नियमों से ज्यादा थी।
आइए जानें पूरी खबर।
पूछताछ
तीन घंटे से अधिक समय तक हुई पूछताछ
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पंड्या को एयरपोर्ट पर इसलिए रोका गया क्योंकि अधिकारियों को खबर मिली थी उनके पास काफी महंगे सामान हैं।
पंड्या के पास से रोलेक्स और एक अन्य बड़ी कंपनी की घड़ियां मिलीं जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रूपये है और उन्होंने इसके बारे में कस्टम के लोगों को नहीं बताया था।
सूत्रों के मुताबिक पंड्या और उनकी पत्नी को तीन घंटे से अधिक के समय तक पूछताछ के लिए रोका गया था।
जुर्माना
पंड्या को देना पड़ सकता है जुर्माना
सूत्रों की माने तो घड़ियों को जब्त कर लिया गया है और पंड्या तथा उनकी पत्नी को घर जाने दिया गया है।
यदि पंड्या घड़ी वापस लेना चाहेंगे तो उन्हें जुर्माना और ड्यूटी फीस चुकानी होगी।
ऐसा बताया जा रहा है कि जुर्माने सहित जो रकम पंड्या को चुकानी पड़ सकती है वह घड़ियों की कीमत का 60 प्रतिशत हो सकती है।
इसके साथ ही पंड्या को कारण बताओ नोटिस भी भेजा जा सकता है।
IPL 2020
IPL 2020 में ऐसा रहा था क्रुणाल का प्रदर्शन
क्रुणाल पंड्या ने इस सीजन MI के लिए सभी 16 मैच खेले और 12 पारियों में 109 रन बनाए। इस दौरान क्रुणाल ने नौ चौके और पांच छक्के लगाए।
इसके अलावा उन्होंने छह विकेट भी हासिल किए। इस सीजन क्रुणाल ने 50.1 ओवर्स की गेंदबाजी में 7.57 की इकॉनमी से रन खर्च किए।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में क्रुणाल ने ही MI के लिए विजयी रन बनाया था।
जानकारी
भारत के लिए 18 टी-20 खेल चुके हैं क्रुणाल
2018 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले क्रुणाल ने 18 टी-20 मैचों में 121 रन बनाने के साथ 14 विकेट भी हासिल किए हैं। नवंबर 2019 में वह आखिरी बार भारत के लिए खेलते दिखे थे।