Page Loader
LSG बनाम GT: क्रुणाल पांड्या ने किया IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्रुणाल पांड्या ने चटकाए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@IPL)

LSG बनाम GT: क्रुणाल पांड्या ने किया IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

Apr 07, 2024
11:19 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 21वें मुकाबले में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। यह उनके IPL करियर का 7वां 3 विकेट हॉल और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण ही GT के लिए 164 रन का लक्ष्य भी भारी पड़ गया। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही क्रुणाल की गेंदबाजी?

GT को 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय क्रुणाल ने 58 रन के कुल स्कोर पर साई सुदर्शन (31) के रूप में न केवल तीसरा झटका दिया, बल्कि अपने विकेटों का भी खाता खोला। इसके बाद उन्होंने बेहद कंजूसी के गेंदबाजी करते हुए बीआर शरथ (2) और दर्शन नालकंडे (12) को भी अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 2.80 की इकॉनमी से 11 रन देकर 3 सफलताएं अर्जित की।

करियर

कैसा रहा है क्रुणाल का IPL करियर?

क्रुणाल ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 117 मैच की 109 पारियों में 33.11 की औसत और 7.28 की इकॉनमी से 73 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी इस मैच में आया है। इसी तरह वह 103 पारियों में 22 की औसत और 134.19 की स्ट्राइक रेट से 1,562 रन बना चुके हैं। इसमें 86 के उच्चतम स्कोर के साथ एकमात्र अर्धशतक शामिल है।