वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज़ को ICC से मिली क्लीन चिट, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कर सकेगा गेंदबाज़ी
क्या है खबर?
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर क्रेग ब्रेथवेट को संदिग्ध एक्शन मामले में क्लीन चिट दे दी है। ब्रेथवेट अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी कर सकते हैं।
बता दें कि पिछले महीने जमैका में भारत के खिलाफ हुए मैच के दौरान ब्राथवेट के गेंदबाजी एक्शन के खिलाफ रिपोर्ट की गई थी।
इसके बाद ब्रेथवेट को जांच पूरी होने तक गेंदबाज़ी से रोक दिया गया था। लेकिन जांच में ICC ने पाया कि उनका गेंदबाज़ी एक्शन सही है।
बयान
ऑफ स्पिनर ब्रेथवेट का गेंदबाज़ी एक्शन सही है- ICC
ICC ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि ब्रेथवेट का गेंदबाज़ी एक्शन नियमों के हिसाब से बिल्कुल सही है और वह अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी कर सकते हैं।
ICC ने कहा, "वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर ब्रेथवेट के गेंदबाज़ी एक्शन का 14 सितंबर को लोगबोरोग में टेस्ट हुआ, जहां यह पता चला कि गेंदबाजी के दौरान उनकी कोहनी का विस्तार 15-डिग्री से ज्यादा नहीं हो रहा, जोकि गेंदबाजी नियम के अंतर्गत जायज़ है। ऐसे में वह गेंदबाज़ी कर सकते हैं।"
जानकारी
इससे पहले भी क्रेग ब्रेथवेट के एक्शन को लेकर की गई थी रिपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं था जब क्रेग ब्रेथवेट के एक्शन को लेकर रिपोर्ट की गई थी। बल्कि इससे पहले 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भी उनके गेंदबाज़ी एक्शन पर सवाल खड़े हुए थे।
करियर
क्रेग ब्रेथवेट का अंतर्राष्ट्रीय करियर
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के रेगुलर खिलाड़ी क्रेग ब्रेथवेट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत मई, 2011 में की थी। इसके बाद से ही वह लगातार वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।
सलामी बल्लेबाज़ ब्रेथवेट ओपनर के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी करते हैं। 58 टेस्ट मैचों में ब्रेथवेट के नाम 33.75 की औसत से 3,477 रन और 18 विकेट हैं।
ब्रेथवेट टेस्ट की एक पारी में एक बार पांच विकेट भी ले चुके हैं।
बैन
हाल ही में श्रीलंका के अकिला धनंजय को ICC ने किया था बैन
बता दें कि पिछले महीने ICC ने संदिग्ध एक्शन के चलते ही श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज़ अकिला धनंजय को एक साल के लिए बैन किया है।
हाल ही में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज़ में धनंजय के एक्शन को लेकर ICC से शिकायत की गई थी, जिसके बाद दो बार उनका टेस्ट लिया गया था। लेकिन दोनों ही टेस्ट में धनंजय फेल रहे थे।
बता दें कि इसी टेस्ट में धनंजय ने पांच विकेट लिए थे।