Page Loader
टेस्ट मैच के पांचों दिन साथ में बल्लेबाजी करने वाली पहली जोड़ी बने चंद्रपॉल और ब्रैथवेट
चंद्रपॉल और ब्रैथवेट ने बनाया विश्व रिकॉर्ड (फोटो: ट्विटर/@windiescricket)

टेस्ट मैच के पांचों दिन साथ में बल्लेबाजी करने वाली पहली जोड़ी बने चंद्रपॉल और ब्रैथवेट

Feb 08, 2023
01:23 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में तेजनारायण चंद्रपॉल और क्रैग ब्रैथवेट ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। दोनों ने इस मैच के पांचों दिन साथ में बल्लेबाजी की है और ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास में पहली जोड़ी बने हैं। वेस्टइंडीज ने बारिश से प्रभावित मैच के पहले चार में से लगभग तीन दिन अकेले बल्लेबाजी की थी। इसके बाद चौथे दिन के अंत में फिर उनकी बल्लेबाजी आ गई।

उपलब्धि

तेजनारायण और ब्रैथवेट ने हासिल की थी ये अनोखी उपलब्धि

वेस्टइंडीज की पहली पारी में 114.1 ओवर्स चंद्रपॉल (207) और ब्रैथवेट (182) ने खेले थे। दोनों 21वीं सदी में 100 से अधिक ओवर खेलने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बने थे। पहले दो दिन बारिश के कारण केवल 89 ओवरों का ही खेल हो सका था जिसमें ब्रैथवेट (116) और चंद्रपॉल (101) नाबाद थे। तीसरे दिन चंद्रपॉल ने दोहरा शतक पूरा किया तो वहीं ब्रैथवेट इससे चूक गए। चौथे दिन दूसरी पारी में दोनों ने 13 ओवर्स बल्लेबाजी की थी।