Page Loader
KKR बनाम SRH: कामिंदु मेंडिस ने दोनों हाथों से की गेंदबाजी, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स 
KKR ने शानदार जीत दर्ज कीे (तस्वीर: एक्स/@IPL)

KKR बनाम SRH: कामिंदु मेंडिस ने दोनों हाथों से की गेंदबाजी, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स 

Apr 03, 2025
11:03 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रन से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। ईडन गार्डन स्टेडियम में जीत के लिए मिले 201 रन के लक्ष्य को SRH हासिल नहीं कर पाई। KKR से वेंकटेश अय्यर (60) और अंगकृष रघुवंशी (50) ने जीत में अहम योगदान दिया। KKR की गेंदबाजी भी कमाल की रही। इस मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

गेंद

कामिंदु मेंडिस ने दोनों हाथों से की गेंदबाजी 

कामिंदु मेंडिस IPL में अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे। KKR की पारी का 13वां ओवर वह करने आए और ओवर की चौथी गेंद पर अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अंगकृष रघुवंशी को आउट किया। इस ओवर में एक अनोखी चीज देखने को मिली। जब दाएं हाथ के बल्लेबाज खेल रहे थे तब मेंडिस बाएं हाथ से गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं, जब बाएं हाथ के बल्लेबाज सामने आए तो वह दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने लगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कामिंदु के ओवर का वीडियो 

पारी

रिंकू और अय्यर की ताबड़तोड़ पारी 

KKR की पारी के आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह और वेंकटेश ने ताबड़तोड़ पारी खेली। 17वें ओवर में रिंकू ने हर्षल पटेल को लगातार 3 चौके जड़े। इसके बाद पैट कमिंस के 19वें ओवर में वेंकटेश ने 21 रन बना दिए। इस ओवर में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। वेंकटेश ने मैच में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। रिंकू के बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें दोनों खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 

ट्विटर पोस्ट

आखिरी 12 गेंदों में वेंकटेश ने ऐसे की बल्लेबाजी